बस्ती के युवा अधि. अभियन्ता की सड़क हादसे में मृत्यु
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । लखनऊ आगरा एक्सप्रेस मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट जाने के कारण हुई दुर्घटना में बस्ती जिले में तैनात विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अवनीत कुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
वह लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सी 5 शंकरपुरी कॉलोनी के निवासी थे। बुधवार को अपने पिता महेश चंद्र के साथ कार से से अपनी ससुराल आगरा जा रहे थे । ये उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के श्रीधरपुर पहुंचे थे तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई , जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए हो गए । मौके पर यूपीडा की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर सीएससी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने अवनीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। और पिता का इलाज चल रहा है । पिता की भी हालत गंभीर बताई जा रही है । इस हृदय विदारक घटना से कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी है ।
श्री अवनीत युवा अधिशाषी अभियन्ता थे । इनकी उम्र करीब बत्तीस वर्ष थी । ये 2012 बैच के सहायक अभियंता थे । बस्ती में करीब एक माह पूर्व विद्युत विभाग माध्यमिक खण्ड में अधिशाषी अभियन्ता के रूप में इनकी पहली तैनाती थी ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628