बस्ती : 3 लाख बच्चे पीएंगे विटामिन - ए

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले के लगभग तीन लाख मासूमों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जानी है । 18 दिसंबर से शुरू हो रहे बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की सीरप पिलाई जानी है। यह खुराक बुधवार व शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर आयोजित होने वाले सत्र में दी जाएगी। एक बच्चे को नौ खुराक दिया जाना अनिवार्य है । इसी के साथ कुपोषित बच्चों को चिन्ह्ति कर पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा । छोटे बच्चे वाली माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरित किया जाएगा । 



एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि बच्चों में विटामिन-ए की कमी के कारण कई तरह के रोग पैदा हो जाते हैं । इसकी रोकथाम के लिए बाल पोषण माह अभियान के दौरान विटामिन-ए की सीरप पिलाई जाएगी । प्रत्येक बच्चे को नौ खुराक दवा पिलाया जाना अनिवार्य है ।
उन्होंने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी टीकाकरण सत्र के दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र तक पहुंचाएंगी। इन बच्चों का वहां इलाज कराया जाएगा । डॉ. फकरेयार ने बताया कि छह माह तक बच्चे को मॉ के दूध के अलावा कुछ नहीं देना चाहिए । यह पूर्ण आहार के साथ बच्चों में बीमारी से लड़ने की ताकत भी पैदा करता है । माताओं को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। आयोडीन युक्त नमक के सेवन के फायदे भी ग्रामीणों को बताए जाएंगे ।



दस्त व रतौंधी आदि से होता है बचाव
डॉ. फकरेयार ने बताया कि विटामिन-ए के सेवन के बहुत फायदे हैं। इसकी कमी से बच्चों में मुख्य रुप से रतौंधी व आंख संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है । बच्चे जल्दी-जल्दी दस्त का शिकार होकर कमजोर हो जाते हैं । शरीर की ऊपरी त्वचा के फटने की समस्या हो सकती है । उन्होंने बताया कि नौ माह से एक साल के बच्चे को आधा चम्मच तथा एक साल से पांच साल के बच्चे को पूरा चम्मच छह माह के अंतराल पर दिया जा सकता है । 
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : -tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार