बच्चों का टीकाकरण किसी के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता - आशुतोष निरंजन , इंद्रधनुष-2 का शुभारंभ
बस्ती ( उ0प्र0 ) ( सज्जाद रिजवी )
मिशन इंद्रधनुष - दो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ डीएम आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लॉक के घरसोहिया गांव में आयोजित विशेष कैम्प में फीता काटकर किया । गांव में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांव में पहुंच कर टीकाकरण न करवाने वाले परिवारों के अभिभावकों के मन की भ्रांति को दूर किया । वे टीका लगवाने को राजी हो गए । तीन छूटे हुए बच्चों को भी टीका लगाया गया।
डीएम ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं। हम किसी के भरोसे उन्हें बिना टीकाकरण के नहीं छोड़ सकते। कुपोषित और बीमार बच्चे बीमारी फैलाने के वाहक बन जाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो परिवार टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं, पहले उन्हें समझाएं। अगर नहीं मानते हैं तो प्रशासन का सहारा लीजिए । हर हाल में शत प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए। गर्भवती के टीकाकरण की भी नियमित मॉनीटरिंग की जाए।
सीएमओ डा. एके गुप्ता ने कहा कि जिले के सात ब्लॉकों बनकटी, सदर, साऊंघाट, कुदरहा, विक्रमजोत, सल्टौआ व गौर ब्लॉक में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में कुल 5771 बच्चे व 1571 गर्भवती टीकाकरण से छूटी हुई हैं। एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि चार चरणों में कुल 1117 सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह सत्र नियमित टीकाकरण वाली जगहों से अलग उन स्थानों पर होंगे जहां छूटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। 1167 आशा व 1203 आंगनबाड़ी को लगाया गया है।
अभियान पर 80 पर्यवेक्षक नजर रखे हुए हैं। सातों ब्लॉकों में एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. सीके वर्मा, एसआईसी डॉ. महनाज गनी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. जलज, यूनीसेफ के प्रतिनिधि आलोक राय, बीएन मिश्रा, एलके पांडेय, राजेश चौधरी, हरेंद्र मिश्रा, सुरेश कुमार पांडेय, प्रधान आशा देवी, अनिरूद्ध प्रसाद, वकील कुमार, रागिनी शुक्ला, गीता विश्वकर्मा, आशा गुंजन मिश्रा व आशा देवी, आंगनबाड़ी प्रेमलता व राजेश्वरी, संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 - 9450557628