बार टेन्डर ने उड़ाये 36 हजार , एफआईआर दर्ज @ द किंग बार

तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । स्थानीय शहर के मालवीय मार्ग स्थित द किंग बार में बार टेन्डर का कार्य कर रहे राहुल सिंह नामक व्यक्ति पर बार मालिक ने छत्तीस हजार रूपये हड़प कर भाग जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है । 



 इस सम्बन्ध में द किंग बार ( बादशाह टाकीज ) के मालिक कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने कहा है कि उनके प्रतिष्ठान पर लालगंज थाना क्षेत्र के गंगिया कोहल चंगेरवा निवासी राहुल सिंह पुत्र सुबाष सिंह बार टेन्डर का काम देखता था । ये अट्ठाईस अक्तूबर 2019 को छुट्टी लेने के बाद 31 अक्तूबर तक नहीं आया , लेकिन एक नवम्बर को ड्यूटी पर आया । इसी दिन रात में हिसाब मिलवाया गया , जिसमें गड़बड़ी मिली । कुलवेन्द्र के मुताबिक हिसाब में हेराफेरी की जानकारी राहुल को पहले से थी । परिणामस्वरूप वह दो नवम्बर को सुबह ही वहां से चला गया , फिर नहीं आया और काफी प्रयास करने बाद भी हेराफेरी किये गये पैसे को नहीं लौटाया ।  
  इस सम्बन्ध में कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने कोतवाली में मु0 अपराध सं0 - 611 /2019 भादवि की धारा 420 / 406 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है । 
             ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार