असम में भारी प्रदर्शन , एयरपोर्ट पर फंसे रहे सीएम

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
गुवाहाटी । असम में इस वक्त हालत बेहद खराब हैं । नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर वहां भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है । भारतीय सेना के अनुसार वहां की स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा में सेना के दो दस्ते तैनात किए गए हैं ।जबकि असम में दो दस्ते स्टैंडबाय पर हैं । जरुरत पड़ने पर उन्हें तुरंत तैनात कर दिया जाएगा । एक दस्ते को सामान्य क्षेत्र कंचनपुर में तैनात किया गया है । जबकि दूसरे को मनु में तैनात किया गया है । तीसरे दस्ते को असम के बोंगईगांव में स्टैंडबाय पर रखा गया है , और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तैनात किया जाएगा । इसके अलावा,स्थिति से निपटने के लिए असम के डिब्रूगढ़ में एक और दस्ता स्टैंडबाय पर है । एक दस्ते में सभी रैंकों के लगभग 70 कर्मी हैं। फील्ड कमांडर और आर्मी हेडक्वॉर्टर स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं ।



वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी हवाई अड्डे पर घंटों तक फंसे रहे क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया । तेजपुर से राज्य की राजधानी में पहुंचे सोनोवाल, लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में फंसे हुए थे , क्योंकि भारी विरोध के कारण उनका काफिला बाहर नहीं जा सका था । केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ नारे लगाते हुए , प्रदर्शनकारी विवादास्पद बिल को बिना शर्त वापस लेने की मांग कर रहे थे । बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद के ऊपरी सदन में कानून बनाए जाने के एक दिन बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया । 
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय की ओर मार्च करने और सड़कों पर टायर जलाए जाने की कोशिश की , जिससे एक अस्थिर स्थिति पैदा हो गई । पुलिस ने स्थिति से निपटने के लिए रबर की गोलियां चलाकर और अश्रु गैस के गोले दागकर प्रदर्शन को नियंत्रित करने की कोशिश की । स्थिति को नियंत्रित करने में मदद के लिए असम में अर्धसैनिक बलों की कम से कम दस कंपनियां तैनात की गई हैं ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार