अर्थव्यवस्था पर सरकार क्लूलेस : चिदंबरम 

  तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


जेल से छूटने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले चिदंबरम 


  नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि हम खुशकिस्मत रहेंगे अगर साल के अंत में जीडीपी पांच फीसदी रहती है । उन्होंने कहा कि डॉक्टर अरविंद सुब्रमण्यम की चेतावनी को याद कीजिए जिसमें उन्होंने कहा कि पांच फीसदी से कम जीडीपी रहने का अनुमान लगाया था ।



सरकार को अर्थव्यवस्था का कोई ओर-छोर नहीं मिल रहा, वह नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी जैसी विनाशकारी गलतियों का बचाव बहुत ही अड़ियल और जिद्दी तरीके से कर रही है । उन्होंने कहा कि मंत्री रहने के दौरान मेरा रिकॉर्ड और मेरी अंतरात्मा बिलकुल साफ है । उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के सात महीने गुजरने के बाद भी भाजपा सरकार का यही मानना है कि अर्थव्यवस्था में आ रही समस्याएं चक्रीय हैं। सरकार का यह मानना गलत है ।


चिदंबरम ने कहा - ​​मैं उन राजनीतिक नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं , जिन्हें बिना किसी आरोप के हिरासत में लिया गया है । स्वतंत्रता नहीं है , अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना है, तो हमें उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए ।



जैसा कि मैंने कल रात 8 बजे आजादी की हवा में सांस ली , मेरी पहली सोच और प्रार्थना कश्मीर घाटी के 75 लाख लोगों के लिए थी । जिन्हें 4 अगस्त , 2019 से अपनी बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित