अब गर्म गोश्त की दुकान में रेप 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
मुंबई ।
मुंबई के एक जींस कारखाने में काम करने वाले 21 वर्षीय व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया । आरोपी ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर कोल्ड ड्रिंक्स ऐंड स्नैक्स सेंटर के अंदर बने केबिन में रेप किया । लड़की की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी सहित स्नैक्स सेंटर चलाने वाले को गिरफ्तार किया है। यहां स्नैक्स सेंटर की आड़ में सेक्स रैकिट चलाया जा रहा था ।



पुलिस के अनुसार, लड़की के घर के पास ही युवक रहता है । वह कैंप - 5 के एक जींस कारखाने में काम करता है । पहले उसने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर चांदीबाई कॉलेज के पास स्थित ॐ साई राम कोल्ड ड्रिंक्स ऐंड स्नैक्स सेंटर ले गया। यहां छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं । दुकान चालक केबिन में जाने का 1 घंटे के 200 - 300 रुपये लेता है ।
बता दें कि उल्हासनगर में कई जगह सायबर कैफे हैं , जहां इसी तरह के छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं , और छात्र-छात्राओं से प्रति घंटा 200 से 300 रुपये वसूल किए जाते हैं । ऐसी ही शिकायत के बाद कुछ वर्षों पूर्व डीसीपी स्कॉट ने आरकेटी कॉलेज के नजदीक बने एक सायबर कैफे में छापा मारकर कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत