आठ दिन से नहीं बन रहा MDM @ परसोनिया रामनगर , शिक्षामित्र को मानदेय भी नहीं
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
एक तरफ शासन प्रशासन हर तरह से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है , तो वहीं अमलीजामा पहनाने वाले जिम्मेदार लापरवाह हैं ।
ताजा मामला जिले के रामनगर विकास खण्ड के ग्राम परसोनिया प्राथमिक विद्यालय का है । यहां देखा गया कि बच्चे घर से लाए हुए टिफिन से लंच कर रहे थे । पूछने पर विद्यालय पर मौजूद रसोईया और शिक्षा मित्र ने बताया कि आठ दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है । शिक्षा मित्र को मिड डे मील न बन पाने का सही कारण भी नहीं पता था ।
प्रधानाध्यापक के बारे में पूछे जाने पर रसोईया और शिक्षा मित्र ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक अंकिता चौधरी हैं , लेकिन वो छुट्टी पर गई हैं । ऐसे में यदि मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन में इतनी लापरवाही होगी , शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों को कितना मिल पाएगा , यह एक यक्ष प्रश्न जैसा है ।
शिक्षामित्र से हुई वार्ता का वीडियो देखने के लिए नीचे लिखे ब्लू लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/48veGVPjq0Q
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628