आईसीआईसीआई लुटेरों पर एक लाख का ईनाम , फोटो रिलीज
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )
बस्ती ( उ0प्र0 ) 6 दिसम्बर 2019 ।
आज दोपहर करीब 12.38 बजे थाना कोतवाली अन्तर्गत मालवीय रोड महराजा होटल बिल्डिंग में स्थित ICICI बैंक में चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपये 40,40,900 / - ( चालीस लाख चालीस हज़ार नौ सौ रूपये ) लूट की घटना को अंजाम दिया गया ।
शासन द्वारा उक्त चारों बदमाशों पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया है । जो भी व्यक्ति उक्त बदमाशो की सूचना जनपद बस्ती पुलिस को देगा उस व्यक्ति को शासन द्वारा एक लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा ।
उक्त जानकारी पुलिस विभाग मीडिया सेल बस्ती ने दी है । जिसमें कहा गया है कि इन बदमाशों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बस्ती के मोबाईल न0 - 9454400261 , अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती - 9454401038 , क्षेत्राधिकारी सदर - 9454401341 एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के मो0 न0 - 9454403115 पर सूचना दी जा सकती है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628