क्रय केन्द्र बन्द मिले तो एफआईआर तय : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । किसानों से धान खरीद के लिए बनाये गए क्रय केन्द्र निश्चित रूप से खुलने चाहिए , जिससे किसानों उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सके । यदि कोई क्रय केन्द्र बन्द मिलता है , तो केन्द्र प्रभारी के ऊपर एफआईआर जरूर कराया जाएगा । 



    उक्त आशय की जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ ने दी । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किसानों , जनप्रतिनिधियों की शिकायतों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का संज्ञान लेते हुए उक्त दिशानिर्देश दिये हैं । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग , पीसीएफ और पीसीयू के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों से कराया । जिसमें खाद्य विभाग के अतिरिक्त पीसीएफ एवं पीसीयू के अधिकांश क्रय केन्द्र बन्द पाये गये । यह निरीक्षण अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच कराया गया । 



गोरखनाथ ने बताया कि जिलाधिकारी ने केन्द्र बन्द पाये जाने के दृष्टिगत चेतावनी देते हुए जिला प्रबन्धकों को कड़े निर्देश दिये और कहा है कि क्रय केन्द्रों को नियमानुसार संचालित होने चाहिए , जिससे किसानों न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिल सके । जिलाधिकारी ने कहा है कि क्रय केन्द्र बन्द पाये जाने पर सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित