80 घण्टे मुख्यमन्त्री रहे फड़नवीस ने 15 घण्टे में केन्द्र को लौटाए 40,000 करोड़
मुम्बई । महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव के बाद बेहद नाटकीय ढंग से चन्द दिनों के मुख्यमंत्री बनने के फड़नवीस के घटनाक्रम पर भाजपा नेता अनन्त हेगड़े ने आश्चर्यचकित करने वाला बयान दिया है । अस्सी घण्टे के मुख्यमंत्री बने देवेन्द्र फड़नवीस के बारे में उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक) से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता ने दावा किया है कि 40,000 करोड़ रुपए के केंद्रीय फंड के लिए फड़नवीस ने तीन दिनों तक के लिए सीएम का पद संभाला था ।
हेगड़े ने बताया कि हजारों करोड़ रुपये के इस फंड तक सिर्फ मुख्यमंत्री की ही पहुंच होती है , ऐसे में देवेन्द्र फड़नवीस ने सीएम बनकर उस फंड को केंद्र को लौटाने का आदेश दे दिया । उन्होंने दावा किया कि शिवसेना - कांग्रेस - एनसीपी गठबंधन का सीएम बनने की स्थिति में इस फंड का दुरुपयोग हो सकता था , ऐसे में यह 'ड्रामा' करने का फैसला लिया गया । हेगड़े ने बताया कि सीएम बनते ही फडणवीस ने 15 घंटों के अंदर 40,000 करोड़ रुपये के फंड को केंद्र को वापस कर दिया ।
बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर चौंकाने वाला दावा किया । उन्होंने कल कहा था , कि 'आपलोग जानते हैं कि महाराष्ट्र में 80 घंटे के लिए हमारा मुख्यमंत्री बना । उसके बाद फड़नवीस ने पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया था ? क्या हमलोग यह नहीं जानते थे , कि हमारे पास ( यानि भारतीय जनता पार्टी ) बहुमत नहीं है, फिर भी वह सीएम बने । हर कोई यह सवाल पूछ रहा है ।' अनंत हेगड़े ने दावा किया है कि हजारों करोड़ रुपये का यह फंड महाराष्ट्र के विकास के लिए था । ऐसे में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने पर इसका दुरुपयोग हो सकता था ।
- - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628