60 मनचलों ने भरा माफीनामा : एण्टी रोमियो की कार्यवाही
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती । एण्टी रोमियो प्रभारी दीपिका पाण्डेय के नेतृत्व में एण्टी रोमियो टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर चेकिंग किया गय। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। इस दौरान एण्टी रोमियो टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उद्यान चंगेरवा बाबू में चेकिंग कर वहां मौजूद कुछ मनचलों को सबक सिखाया ।
चेकिंग अभियान के दौरान किसान डिग्री कालेज में टीम द्वारा वहां उपस्थित लड़के और लड़कियों से पूछताछ कर उनका आई कार्ड भी चेक किया । चेकिंग के दौरान बहुत से ऐसे लड़के मिले जो कालेज के नहीं थे । वह कालेज में घूम रहे थे , उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया । एंटी रोमियो ने चेकिंग के दौरान 60 लोगो से माफीनामा भरवाकर उनको कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा । इस दौरान एण्टी रोमियो टीम द्वारा वाहनों को भी चेक किया गया । एण्टी रोमियो टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय ने बताया कि 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक कड़ा अभियान चलाकर मनचले, शोहदो को सबक सिखाया जायेगा ।
इस दौरान कालेज की छात्राओं , महिलाओं एवं लड़कियों को डायल 112 और 1090 के बारे में जागरूक किया जायेगा। बताते चले कि एण्टी रोमियो टीम जिस प्रकार से शहर के प्रमुख पार्को, चैराहो और इत्यदि स्थानो पर चेकिंग अभियान चला रही है इससे मनचलो में भय व्याप्त हो गया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628