35 को माफीनामा : दो का चालान @ एण्टीरोमियो

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


अंकुर श्रीवास्तव ,  बस्ती (उ0प्र0) । एंटी रोमियो टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय द्वारा थाना वाल्टरगंज चौकी गणेशपुर क्षेत्र बन बिहार में चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया वह 15 लोगों का माफीनामा भरा गया तत्पश्चात थाना दुबौलिया क्षेत्र में एंटी रोमियो चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान कस्बा दुबौलिया में दो आदमी आने-जाने वालों पर टिप्पणी कर रहे थे, जिस के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ किया गया तो वहां के लोगों ने बताया कि यह लोग हर दिन यही काम करते हैं हम लोगों को असुविधा होती है । मनचले को दण्डित करती एण्टीरोमियो टीम का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें  : - https://youtu.be/40kMysad-fQ



उक्त शिकायत पर खड़े संदिग्ध लोगों को टिप्पणी करने से मना किया तो मानने को तैयार नहीं हुए उक्त व्यक्तियों के इस कृत्य से शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है अतएव शांति व्यवस्था के मद्देनजर उन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर थाना दुबौलिया में ले जाया गया एवं उनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी का चालान किया गया तत्पश्चात अन्य जगहों पर चेकिंग की गई एवं संदिग्धों का माफीनामा भरवाया गया कुल 35 व्यक्तियों का माफीनामा भरवाया ।
            ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित