व्यायाम शिक्षक की जगह सहा. अध्यापक को लखनऊ भेजने की तैयारी , अधिकारी अनभिज्ञ 


                   ( आर0 के0 पाण्डेय )
 प्रयागराज  ( उ0प्र0 ) । प्रयागराज का बेसिक शिक्षा विभाग अपने नित नूतन कारगुज़रियों के लिए सदैव चर्चा में बना रहता है । ताजा प्रकरण में व्यायाम शिक्षक के बजाय नियम विरुध्द सहायक शिक्षक को लखनऊ प्रशिक्षण में भेजने की गुपचुप तैयारी चलने की खबर है।
  जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तर पर 29 नवम्बर 2019 को  साईं एकेडमी लखनऊ में व्यायाम व खेलकूद सम्बन्धी प्रशिक्षण है । जिसके लिए व्यायाम शिक्षक को भेजा जाना अधिक उपयुक्त है । आश्चर्यजनक तो यह है कि जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष मौर्य के बजाय मात्र सहायक अध्यापक आशुतोष सिंह को भेजे जाने की गुपचुप तैयारी चल रही है । सम्पर्क किये जाने पर खुद जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष मौर्य ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है , यद्यपि वह अपने दायित्व निर्वहन को तैयार है । जबकि बीएसए संजय कुमार कुशवाहा का फोन नही उठा ।



इस प्रकरण में डीआई अर्जुन सिंह , बीईओ मेजा व क्लर्क अरविन्द ने प्रकरण के संज्ञान में होने से इंकार कर दिया है । यक्ष प्रश्न तो यह है कि जब जिला के आला अधिकारियों के जानकारी में ही प्रकरण नही है , तो किसके द्वारा व  किस नियम के तहत आशुतोष सिंह सहायक अध्यापक को लखनऊ भेजने की तैयारी है ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार