VIP हुई प्याज को स्टाल लगाकर सस्ते में बेचने की तैयारी
( बृजवासी शुक्ल )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिला प्रशासन ने प्याज की बढ़ती हुई कीमतों के दृष्टिगत आम जनता को न्यूनतम मूल्य पर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्टाल लगाकर प्याज दिये जाने की व्यवस्था की है ।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने और प्याज के थोक व्यापारियों द्वारा जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकने हेतु जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गयी है ।
अपर जिलाधिकारी ( वि0 रा0 ) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस टीम में जिला पूर्ति अधिकारी , उप सम्भागीय विपणन अधिकारी व सचिव मण्डी समिति शामिल हैं । तीनों अधिकारियों द्वारा मण्डी स्थल में प्याज बिक्री का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि थोक व्यापारियों द्वारा पुरानी प्याज रू0 5400 - 5500 प्रति क्विंटल और नई प्याज 2800 - 3000 रू0 प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है । पुरानी प्याज को फुटकर दुकानदारों द्वारा सत्तर - अस्सी रू0 प्रति किलो बेचा जा रहा है ।
डीएसओ रमन मिश्र ने बताया कि नागरिकों को उचित दर पर फुटकर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सचिव मण्डी समिति व प्रबन्धक कर्मचारी कल्याण निगम बस्ती के स्तर से स्टाल लगाकर बिक्री की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि मण्डी समिति द्वारा नवीन मण्डी स्थल व दक्षिण दरवाजा पर तथा कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा कर्मचारी कल्याण निगम कार्यालय के बाहर कलेक्ट्रेट परिसर में स्टाल लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है । बताया गया कि एक व्यक्ति को दो किलो प्याज न्यूनतम मूल्य पर दिया जाएगा और नाम व मोबाइल न0 नोट किया जाएगा ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628