उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है- संजय राउत, 50-50 पर अड़ी शिवसेना

                       ( प्रशान्त द्विवेदी )
मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर लगातार भाजपा और शिवसेना में रस्साकशी जारी है, इस बीच लगातार शिवसेना की ओर से तीखे प्रहार भी जारी है, एक बार फिर से शिवसेना सांसद संजय राउत ने अब एक शेर के जरिये गठबंधन साझेदार पर निशाना साधा है, संजय राउत ने इस बार मशहूर शायर वशीम बरेलवी के शेयर के जरिये बीजेपी पर वार किया है।



शिवसेना सांसद राउत ने ट्वीट किया, 'उसूलों पर जहां आंच आये, टकराना ज़रूरी है, जो जिंदा हो, तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है .... जय महाराष्ट्र...'।


संजय राउत ने फिर कसा बीजेपी पर तंज
एक दिन पहले ही संजय राउत ने कहा था कि अगर राज्य में सरकार के गठन में देरी होती है, या फिर सत्ताधारी पार्टी का कोई मंत्री कहता है कि अगर सरकार का गठन नहीं हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा, तो क्या यह चुने गए विधायकों के लिए धमकी है, उन्होंने शरद पवार और अपनी मुलाकात को लेकर भी कहा था कि 'महाराष्ट्र में इस समय जिस तरह की स्थिति चल रही है, उसमें सभी राजनीतिक दल एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, सिवाय भाजपा और शिवसेना के।'



गौरतलब है कि एक दिन पहले ही एनसीपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि भाजपा-शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं। अगर वह बहुमत साबित नहीं कर पाए तो एनसीपी सरकार बनाने की कोशिश करेगी।



शिवसेना महाराष्ट्र में 50-50 सरकार पर अड़ी हुई है


बताते चलें कि शिवसेना महाराष्ट्र में 50-50 सरकार पर अड़ी हुई है, जिसे भाजपा मानने को तैयार नहीं है।



गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। जिसपर राउत ने कहा था कि वह शरद पवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे, इसका राजनीतिक घटनाक्रम से कुछ लेना-देना नहीं है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि मुलाकात के दौरान दोनों के बीच महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा हुई है।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत