टूटते रिश्तों को बचाया शीला यादव ने
सूझबूझ से पति-पत्नी के टूटते रिश्तों को बचाया: हुई विदाई
( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया |
आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका प्रीति गुप्ता पत्नी शक्ति गुप्ता निवासी बाबा बागेश्वर नगर वार्ड नंबर 8 थाना गौर जनपद बस्ती तथा रंजना पत्नी अवधेश निवासी ग्राम चोगरी थाना रुधौली जनपद बस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने के कागार पर था परन्तु महिला थाना जनपद बस्ती पुलिस के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी विदा किया गया।
बताते चले कि महिला थाना प्रभारी शीला यादव महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार, घरेलू हिंसा और अन्य अपराधो के प्रति संवेदनशील है।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628