टिनिच : DPEP की खुली बैठक में विकास की रूपरेखा तय


बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले के सल्टौआ विकास खण्ड अन्तर्गत  ग्राम पंचायत आमा द्वितीय टिनिच में डी0पी0ई0पी0 योजना के तहत ग्राम पंचायत के विकास की रूप रेखा तय की गयी । जिसमे एएनएम सेंटर मरम्मत,पशु अस्पताल मरम्मत,प्राथमिक विद्यालयों पर बाउंड्रीवाल , गेट , सड़क निर्माण  का प्रस्ताव आया है , जबकि आयुष्मान भारत के तहत 45 नये लोगो का भी चयन किया गया है।



प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत के सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जा,ग्राम पंचायतों के परिसम्पत्तियो पर अवैध कब्जे को लेकर चर्चा की गई और अभी लेखों में दर्ज किया गया।बैठक में प्रधान सुमन सिंह,सिकरेट्री सुरेन्द्र राव, नोडल उपनिदेशक रेशम,आशा प्रेम लता पाण्डेय , सुशीला , ए0 यन0 यम0सुनीता चौहान,आगनवानी चन्द्रावती,सुमन देवी,प्रधानध्पाक अर्जुन प्रसाद,दिवाकर मिश्र,उमेश



कुमार,अनुज कुमार,एवं सदस्य राम ललित , मुक्तलाल , अबरुन्निशा,अवतारी,दिलीप,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।जबकि कृषि,आशा मालती,रंजना, कोटेदार सनोज,के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रही।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार