टी. एन. शेषन नहीं रहे @ आई ईट पॉलीटिशियंस फॉर ब्रेकफास्ट
( प्रशान्त द्विवेदी )
नई दिल्ली । भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए ख्यातिप्राप्त पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया है । रविवार को 86 साल की उम्र में उन्होंने अन्तिम सांस ली ।
शेषन को उनके कड़े रुख के लिए जाना जाता है । उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव तक किसी को नहीं बख्शा ।
बता दें कि वो पहले चुनाव आयुक्त थे , जिन्होंने बिहार में पहली बार 4 चरणों में चुनाव करवाया था । इस दौरान चारों बार चुनाव की तारीखें बदली गईं थीं । उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम बड़े नेताओं, दिग्गजों ने दुख व्यक्त किया है ।
उस दौरान लालू प्रसाद यादव ने रैलियों में उनके खिलाफ खूब बयानबाजी की , लेकिन शेषन उनकी बातों से कहां डरने वाले थे । उन्होंने कई चुनाव रद्द करवाए और बिहार में बूथ कैप्चरिंग रोकने के लिए सेंट्रल पुलिस फोर्स का इस्तेमाल किया । जानकारी के मुताबिक ये बिहार के इतिहास का सबसे लंबा चुनाव था ।
श्री टी. एन. शेषन देश के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे । चुनाव आयुक्त बनने से पहले शेषन ने कई मंत्रालयों में काम किया था और जहां भी गए उस मंत्री और मंत्रालय की छवि सुधर गई । 1990 में मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद शेषन का डायलॉग 'आई ईट पॉलीटिशयंस फॉर ब्रेकफास्ट' काफी चर्चा में रहा ।
शेषन अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे । उनके पिता पेशे से वकील थे । उनका जन्म केरल के ब्राह्मण कुल में हुआ था । आईएएस की परीक्षा में टॉप करने वाले टीएन शेषन नौकरशाह के पद पर रहते हुए कैबिनेट सचिव के पद पर भी पहुंंचे ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628