टैंकर की ठोकर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मृत्यु ,23 घायल
बस्ती ( उ0प्र0 ) । अयोध्या परिक्रमा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली में छावनी थाना क्षेत्र के राम जानकी तिराहे पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई । इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 23 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया, जहां 7 की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। घायलों में ट्रैक्टर चालक भी शामिल है।
मरने वाले की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी सेवका देवी (50) पत्नी फागू के रूप में हुई । घायलों में सुनीता पत्नी तिलक राम ग्राम मंझरिया, अमरा पत्नी रामप्रसाद, रामप्रसाद पुत्र राम सूरत ग्राम फेरसहन, मीना देवी पत्नी सदल ग्राम छपिया थाना कप्तानगंज, मुन्नाराम पुत्र भोले राम ग्राम पंडित घाट थाना कप्तानगंज, पूनम पत्नी राजमणि यादव,ग्राम छपिया थाना कप्तानगंज ,रामकली पत्नी मनीरामग्राम छपिया थाना कप्तानगंज, मीना देवी पत्नी मुनीराम गोपियापार थाना नगर, मनीराम पुत्र राम वचन ग्राम छपिया थाना कप्तानगंज, विशंभर पुत्र बरसाती झर सदन थाना नगर, विद्या देवी पत्नी लाल बहादुर झरसदन थाना नगर, लीलावती, रमावती पत्नी तिलकराम झरसदन थाना नगर, सुजाता पत्नी बुधराम ग्राम छपिया थाना कप्तानगंज, आशा देवी पत्नी पलटू यादव ग्राम छपिया थाना कप्तानगंज, अयोध्या प्रसाद यादव पुत्र रंजीत यादव ग्राम फेरसहन थाना कप्तानगंज, कलावती देवी पत्नी विशंभर यादव ग्राम फेरसहन थाना कप्तानगंज, राधिका पत्नी शिवराम ग्राम छपिया थाना कप्तानगंज शामिल हैं। पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी विक्रमजोत रवाना किया गया। क्रेन/हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। क्रेन की मदद से यातायात को सुगम बनाया गया - वीडियो देखने के लिए ब्लू लाइन
क्लिक करें -