तहसील दिवस : 10 मामलों का आन दी स्पाट निराकरण, डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा - गांव में नहीं जाते लेखपाल
बस्ती 19 नवम्बर 19 ( सू.वि. ) ।
तहसील समाधान दिवस सदर में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग तथा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया है कि बस्ती एवं सिद्धार्थ नगर में बैठने का दिन निर्धारित करे तथा उसका पालन करें।
तहसील दिवस में कुल 108 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शेष सभी शिकायतों को अगले तहसील दिवस के पूर्व निस्तारण कर आख्या आनलाईन अपलोड करने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने के पूर्व शिकायतकर्ता को अवश्य सुन लें। उन्होंने सभी कानूनगो को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र की समस्याओं का अंकन रजिस्टर मेें करें। अगले तहसील दिवस में रजिस्टर भी चेक किया जायेंगा। शिकायतों एंव समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने महसूस किया कि लेखपाल गांव में नही जा रहे है । उन्होने कहा कि लोगों के भूमि विवाद संबंधी मामलों की लेखपालों को जानकारी नही है। उन्होने कहा कि लेखपालों का ग्राम भ्रमण का रजिस्टर भी बनवाये तथा सुनिश्चित करे कि वे गाॅव में जाये।
तहसील दिवस में कृषि विभाग द्वारा शेषनाथ चैधरी, अनिल कुमार मिश्रा, श्री भगवान उपाध्याय, श्रीमती शकुन्ता देवी, श्रीमती शान्ती चैधरी, अजय कुमार बक्सी, संजय, बिन्देसरी तथा श्रीमती विमला देवी को कृषि यंत्र वितरित किया गया। उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने बताया कि अनुदान की राशि किसान के खाते में डीवीटी के माध्यम से भेजा गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा पंजीयन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 133 नये पंजीयन तथा 70 का नवीनीकरण किया गया। साथ ही 11 ने चिकित्सा, 11 ने शिशु मातृत्व लाभ तथा एक-एक श्रमिक क्रमशः मृत्यु एंव विकलांगता तथा बालिका आशीर्वाद योजना का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
तहसील दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल ने किया। इसमें पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीएमओं डाॅ0 एके गुप्ता ने भी लोगों की समस्या सुना तथा निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार पवन जायसवाल, अधिशाषी अभियन्ता संतोष कुमार, विषेश्वर प्रसाद, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, रंमन मिश्र, गोरखनाथ तिवारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628