स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती



                 ( ऋषभ शुक्ल )
मुम्बई ।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में हैं और धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आ रहा है। बता दें कि सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में लता को भर्ती कराया गया था।  ब्रीच केंडी अस्पताल में डॉक्टर प्रतित समदानी उनका इलाज कर रहे हैं। उन्हें निमोनिया और बायाँ वेट्रिकुलर फेल होने की शिकायत बताई जा रही है । 
 मुताबिक डॉक्टर प्रतित समदानी ने बताया कि, 'लता जी को निमोनिया हुआ है । साथ ही उनका बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है । उनकी हालत अभी भी गंभीर ही बनी हुई है , हालांकि पिछले कुछ घंटों में हम थोड़ा सुधार देख रहे हैं । उनके पैरामीटर अच्छे हैं । सच कहूं तो, वह इतनी अच्छी तरह से लड़ रही हैं कि जल्द इससे बाहर आ जाएंगी। वह सच में एक फाइटर हैं। '



प्रतित ने आगे कहा, 'लताजी की अस्पताल से छुट्टी होने और घर आने पर हम सभी को अपडेट देंगे । हम अनुरोध करते हैं कि उन्हें थोड़ा समय दें और निजता का ध्यान रखें।' बता दें कि सोमवार को लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले भी अस्पताल पहुंची थीं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लता की तबीयत को लेकर सेलेब्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं ।



शबानी आजमी- हेमा मालिनी के अलावा अदनान सामी और पूनम ढिल्लो ने भी लता मंगेशकर के लिए ट्वीट करते हुए उनके स्वास्थ्य के जल्द से जल्द सही होने की प्रार्थना मांगी।
सेलेब्स के अलावा सांसद और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने भी लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया। राजीव ने लिखा, 'लोकप्रिय गायिका स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर जी के अस्वस्थता के कारण अस्पताल में भर्ती होने का समाचार प्राप्त हुआ, आदरणीय लता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'



गौरतलब है कि साल 2001 में लता को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। वहीं उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
 देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
 मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत