शिवसेना को दो दिन की जगह छ: महीने का समय दे दिया राज्यपाल ने - अमित शाह 


                  ( प्रशान्त द्विवेदी )
 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन टूटने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है । सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच शुरू हुआ विवाद हर दिन नया मोड़ ले रहा है । इसी बीच बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद को लेकर शुरू हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है । अमित शाह ने कहा कि, 'चुनाव के पहले पीएम और मैंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि अगर हमारा गठबंधन जीता तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे । तब किसी को आपत्ति नहीं हुई । अब वह एक नई मांग को लेकर आ गए हैं, जो हमें स्वीकार नहीं है ।




शाह ने कहा कि, शाह ने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए 18 दिन जितना समय नहीं दिया था । राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया । ना तो शिवसेना और न ही कांग्रेस-राकांपा ने दावा किया और ना ही हमने । राज्यपाल ने संविधान के नियमों का पालन किया । अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है।


उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि राज्यपाल ने उचित काम किया है। आज भी सभी लोग सरकार बना सकते हैं । शिवसेना 2 दिन मांग रही थी, राज्यपाल ने 6 महीने का मौका दे दिया है । कपिल सिब्बल जैसे वकील ऐसे बयान दे रहे हैं कि मौका छीन लिया । आपको पूरा मौका है । यह स्पष्ट करने के लिए ही मैं यहां पर हूं कि सबके पास मौका है।



        नई शर्तें पर हमें दिक्कत है: शाह
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मेरी पार्टी का संस्कार कमरे में हुई बात को सार्वजनिक करें । राष्ट्रपति शासन डालने के कारण सबसे बड़ा नुकसान बीजेपी का हुआ है। केयरटेकर सरकार चली गई। विपक्ष का नहीं हुआ ।



उन्होंने कहा कि हमने विश्वासघात नहीं किया है । हम तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार थे । शिवसेना की कुछ चीजें हम मान नहीं सकते थे । पीएम मैंने और फडणवीस ने कई बार कहा कि अगर हमारी गठबंधन की सरकार आती है तो सीएम फडणवीस होंगे । नई शर्तों पर हमें दिक्कत है, पार्टी उचित समय पर इसपर विचार करेगी।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
 चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार