सेवा के दौरान शहीद कांस्टेबल को एस.पी. सहित पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि

                        ( विशाल मोदी )


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जनपद के रूधौली थाने में तैनात पुलिस का0 सत्यानन्द की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया । इनके निधन से पूरा पुलिस परिवार शोकाकुल है ।



पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना , सीओ कलवारी अनिल सिंह , सीओ सिटी गिरीश सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने गोरखपुर पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में रिट पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की । 



    बता दें कि  26 नवम्बर को डायल-112 के दो पहिया पीआरवी वाहन संख्या - UP32  DG - 4315 बेस स्टेशन थाना रुधौली पर नियुक्त का0 सत्यानन्द अपनी ड्यूटी पर जाते समय रुधौली थानान्तर्गत बस्ती-बांसी रोड पर दसिया के पास घने कोहरे के कारण ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये , जिन्हें दवा इलाज हेतु  जिला अस्पताल बस्ती भर्ती कराया गया ।  जहाँ से उनको  डाक्टर द्वारा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया , जहाँ उनकी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ।



का0 सत्यानन्द को पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन गोरखपुर के परेड ग्राउंड में क्षेत्राधिकारी कलवारी/पुलिस लाइन बस्ती अनिल सिंह , डायल 112 प्रभारी श्रीमती सरोज शर्मा , प्रतिसार निरीक्षक बस्ती राजाराम यादव व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में शहीद का0 112130435 सत्यानन्द को रिट पुष्प चढाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा शहीद आरक्षी के परिजनों को सांत्वना दिया गया व आश्वासित किया गया की जनपद बस्ती पुलिस आप की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगी । 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार