SC के फैसले के बाद घूमते रहे डीएम एसपी: कायम रही शान्ति व्यवस्था , निकली एकता यात्रा और ड्रोन कैमरे से भी हुई निगरानी
( नीतू सिंह ) बस्ती (उ0प्र0) । बहुप्रतीक्षित राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में गुरूवार को उच्चतम् न्यायालय के फैसले के दृष्टिगत जिले को जोन एवं सेक्टर में बांटते हुए आम जनमानस में ईमान ओ अमन सलामत रखने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । इसके साथ डीएम व एसपी ने तमाम क्षेत्रों में भ्रमण कर हालात का जायजा लिया । पूरे जिले में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत तमाम बन्दोबस्त के साथ ही अधिकारियों ने जनता की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । पुलिस की देखरेख में स्थानीय वाल्टरगंज में जहाँ हिन्दू मुस्लिम भाई भाई को चरितार्थ करते हुए एकता यात्रा निकाली गई वहीं पुरानी बस्ती में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है ।
हम साथ साथ हैं, थे और रहेंगे - हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलसितां हमारा हमारा, सारे जहाँ से अच्छा ये हिन्दोस्तां हमारा ।
श्री रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद अयोध्या के संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सुबह से ही सतर्कता बरतते हुए सभी अधिकारियों - कर्मचारिय को विभिन्न जोन एंव सेक्टर में तैनात करने के साथ ही स्वयं भी क्षेत्र का भ्रमण किया । दोनों अधिकारियों ने शास्त्री चैक, कम्पनी बाग, गांधी नगर, सदर अस्पताल, दक्षिण दरवाजा, थाना पुरानी बस्ती, रेलवे स्टेशन, हाईवे, चैनपुर, पाण्डेय बाजार आदि का निरीक्षण करते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला अस्पताल से दक्षिण दरवाजा जाते हुए जिलाधिकारी ने बाजार में वाहन से उतर कर लोगों से मिलते हुए उनका हाल-चाल पूछा, दुकानदारों से बातचीत की तथा लोगों से अमन चैन बनाये रखने की अपील किया। उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सभी लोगों को मान्य होना चाहिए। इस दौरान किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें । किसी प्रकार की सूचना होने पर स्थानीय थाने या वरिष्ठ अधिकारियों को दें। तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
इसके पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया ।
ड्रोन कैमरे का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : -
इसके प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य आपूर्ति, विद्युत, टेलीफोन संबंधी अधिकारियों को प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करने के लिए तैनात किया गया है । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 112/100 नम्बर पर सूचना दे सकता है। इस अवसर पर सीएमओं डाॅ0 एके गुप्ता, पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी गोरखनाथ तिवारी, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, सीओं वायरलेस मोहन लाल आदि उपस्थित रहें।
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की व्यवस्था किया तो वाल्टरगंज थानाध्यक्ष विकास यादव ने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एकता यात्रा में बढ़ चढ़ कर लिया । ये दोनों कार्य थानाध्यक्षों के बेहतर कार्यप्रणाली और सूझबूझ के साथ ही अपनी प्रतिभा और कौशल प्रदर्शन का हिस्सा बने ।
दिनांक 10 नवम्बर को होने वाले बारावफात जुलूस के संबंध में जायजा लिया गया एवं जुलूस को सकुशल संपन्न कराने व शांति/कानून व्यवस्था और अपनी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु जनपद बस्ती के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को निर्देशित किया गया।