सत्ता आती जाती रहती है सम्बन्ध मायने रखता है : सुले
मुंबई । एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पवार फैमिली की तरफ से अजित पवार की मान-मनौव्वल की कोशिश और तेज हो गई हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल एक बार फिर अजित पवार से बातचीत के लिए उनके घर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की। अजित पवार से मुलाकात के बाद छगन भुजबल ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन परिवार नहीं टूटना चाहिए, इसलिए हम सब अजीत पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, पवार परिवार अजित पवार को डेप्युटी सीएम पद से इस्तीफा देने और वापस आने के लिए लगातार मना रहा है। पवार फैमिली ने सोशल मीडिया पर अजित पवार से सत्ता से पहले परिवार को रखने की इमोशनल अपील की। सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा कि सत्ता आती-जाती है सिर्फ संबंध मायने रखते हैं।
बता दें शनिवार बाजी पलटते हुए बीजेपी ने एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। नई सरकार में अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ली।
सुप्रिया सुले ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट की पूरी सीरीज साझा की। सुले ने लिखा, 'शनिवार का दिन उनकी लाइफ का सबसे कठिन रहा और उसी दिन मैंने मजबूत बनने की कसम खाई।' उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व उनके भतीजे को मनाने के प्रयास में जुटा हुआ है। सुले ने आगे लिखा, 'हमारे लिए एक परिवार के रूप में कठिन वक्त चल रहा है लेकिन इसी वक्त कई लोग हमारे समर्थन में आए। इतने मुश्किल वक्त में जिन्होंने हमारा साथ दिया , मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी।'
'जिसे इतना प्यार किया, बदले में देखो क्या मिला'
महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार पर मुहर लगने से चंद घंटे पहले ही अजित पवार का दांव सामने आया था। इसके बाद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था, 'आप जीवन में किस पर यकीन करें... खुद को इतना ठगा हुआ पहले कभी महसूस नहीं किया.. जिसका बचाव किया.. जिसे इतना प्यार किया... बदले में देखो क्या मिला।'
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628