सर्वेश राय ने 24 घण्टे में सीतामढ़ी से बरामद किया धोखाधड़ी कर उड़ायी ट्रक, दो गिरफ्तार 


पुरानी बस्ती पुलिस ने धोखाधड़ी कर चुरायी गयी ट्रक को चौबीस घण्टे के अन्दर बरामद करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है ।


                       ( अनूप श्रीवास्तव )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करही से धोखाधड़ी करके ट्रक लेकर फरार हुए दो शातिर चोरों को सर्वेश राय और उनकी टीम ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है ।



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय एवं इनकी टीम के द्वारा पन्द्रह नवम्बर को थाना क्षेत्र के  ग्राम करही के पास से धोखाधड़ी कर गायब की गयी एक अदद ट्रक संख्या UP 51 T - 8310 को बरामद किया गया तथा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। ।  



दोनों गिरफ्तार शातिर चोर गाजीपुर जिले के निवासी हैं । जिनमें एक सद्दाम खाँ पुत्र मलबुब खाँ सा0 उर्सिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर और दूसरा आजाद खाँ पुत्र इरशाद खाँ सा0 देवयथा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर का निवासी है । इनके कब्जे से चोरी की गयी ट्रक नं0 - UP51T - 8310 बरामद की गई ।



 करही निवासी दिलीप कुमार यादव पुत्र विजय नरायन यादव की ट्रक 14/15 नवम्बर की रात में करीब तीन बजे अपनी ट्रक को ले आकर बलिया बक्सर ढाबा के पास पार्किंग में खड़ी थी , उस समय पार्किंग में काफी गाड़ियां खड़ी थी । दिलीप कुमार यादव अपने चालक इशहाक पुत्र इद्रीश के साथ ढाबे पर चाय पी रहे थे , तभी दो व्यक्ति आए और कहे कि आप की गाड़ी के पीछे मेरी गाड़ी है , मुझे अपनी गाड़ी निकालना है । इस पर ड्राइवर इशहाक नें उन्हें भी ट्रक चालक जानकर गाड़ी आगे बढ़ाकर अपनी गाड़ी निकालने के लिए चाभी दे दी । उक्त दोनों व्यक्तियों ने धोखा देते हुए ट्रक को चोरी कर लिया और भाग गये । इस सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती में  मु0 अ0 स0 - 304 / 19 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । 



 सूचना के आधार पर तत्काल थाने से उ0नि0 धर्मेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक टीम रवाना की गयी । वाहन स्वामी की गाड़ी बिहार के रास्ते पर जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर गाड़ी का पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी एवं उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को मनियारी टोल प्लाजा जनपद सीतामढ़ी बिहार के पास से बरामद / गिरफ्तार किया गया है ।



अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा गाड़ी को चोरी कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था । रास्ते में गाड़ी को कोई जान न पाये इस हेतु गाड़ी की बाडी पर लिखे वाहन स्वामी के नाम पते व मोबाइल नम्बर एंव नम्बर प्लेट को काले पेन्ट से समाप्त कर दिया गया था तथा गाड़ी का वास्तविक नम्बर UP51 T - 8310 को हटाकर UP51 T - 8810 को स्वंय अंकित कर दिया था । बरामदगी के आधार पर अभियोग  में धारा 411 / 467 / 468 / 471 भा0द0सं0 की बढ़ोतरी की गयी ।



इन गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में इनका एक गैंग प्रकाश में आया है , जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही अलग से की जा रही है । 
इस शातिर तरीके से की गयी चोरी के मामले को खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय , उ0नि0 धर्मेन्द्र प्रसाद यादव , उ0नि0 नरायन लाल श्रीवास्तव , हे0का0 अजय कुमार सिंह , का0 रामरतन तिवारी एवं का0 चन्दन कुमार थाना पुरानी बस्ती शामिल रहे , जिनकी प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम से पुलिस को ये सफलता मिली है ।

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार