सन्तकबीर नगर शनिचरा लूटकाण्ड का रणधीर ने किया खुलासा: एक की पुलिस मुठभेड़ में हुई है मौत दूसरा गिरफ्तार , लूटकाण्ड के माल व शस्त्र बरामद


विगत माह धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में गोली चलाकर व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी । पुलिस रिमांड के बाद प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने घटना का पर्दाफाश किया और लूटकाण्ड का 9500 रू. व वादी मुकदमा का आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त शस्त्र भी बरामद किया गया 
                   ( डाॅ0 उमाशंकर मिश्र )
सन्तकबीर नगर  ( उ0प्र0 ) । जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में एक व्यापारी को उस समय गोली चलाकर दहशत फैलाकर लूट लिया गया था, जब वह गोरखपुर से यहां के व्यापारी को सप्लाई देने आया था । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी और खुलासा कर पाना भी मुश्किल था । 



पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी धनघटा संदीप वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में मु0अ0सं0 434/19 धारा 394 भा0द0वि0 से सम्बन्धित शनिचरा लूट कांड में शामिल अभियुक्त सुनील यादव पुत्र रामानंद यादव साकिन श्रीकांतपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ के उपरांत घटना का अनावरण किया गया ।  यह घटना कारित करने के बाद आजमगढ़ न्यायालय में हाजिर होकर जिला कारागार में निरुद्ध था ।  



प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्र द्वारा विवेचना के क्रम में न्यायालय सिविल जज अवर खण्ड त्वरित न्यायालय में पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया । जहाँ से मा0 न्यायालय द्वारा सुनील यादव को कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया गया । 30 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने पुलिस को ले जाकर शनिचरा लूट का 9500 रू0/- तथा वादी का आधार कार्ड  एवं घटना में प्रयुक्त 02 कारतूस व एक अदद देशी तमंचा उपलब्ध कराया , जिसे बरामद किया गया ।



प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि इसी मामले में लूट के एक आरोपी लक्ष्मण यादव पुत्र रामदरश यादव साकिन देवारा जदीद थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की विगत दिनों आमने-सामने पुलिस मुठभेड़ में आजमगढ़ में मृत्यु हो चुकी है । 
                ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो0 न0 : - 9450557628



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित