सडकों का निर्माण व स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजी-चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा


चन्द्रमणि पाण्डेय  ( सुदामा ) ने कहा है कि बरसात के बाद भी रास्तों की स्थिति नारकीय बनी हुई है । स्कूलों बच्चों के आने जाने के लिए भी रास्तों का अभाव है । बच्चे कीचड़ युक्त पगडण्डियों पर चलकर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं, ये है हकीकत 



                        ( पंकज मौर्य )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।  विकास कार्यों का विधानसभावार साप्ताहिक हकीकत देखने निकले समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने हर्रैया विधानसभा के विक्रमजोत ब्लाक के नेशनल हाईवे से सटे चिरियहवा गांव की हकीकत देखी । उन्होंनेे कहा कि जब सडक के किनारे के गांवों में सड़क नाली जैसी बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं और बारिश के उपरांत भी जहां स्कूली बच्चों को पैदल आने जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है , वहीं जलजमाव से सडकें नाले में तब्दील हैं और सडकों के किनारे उगी झाडियां सरकार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के कागजी विकास व स्वच्छ भारत मिशन का पोल खोल रही हैं ।



               चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि झाडू का प्रदर्शन आफिस के फर्सों पर कूड़ा बिखेर कर किया जाता है । खेद का विषय है कि संचारी रोग नियंत्रण व साफ सफाई तथा गड्ढा मुक्त सडकों के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया जाता है , किन्तु जमीनी हकीकत देंखें तो आम इंसान के बदले महज खजाने की सफाई कर अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपना विकास कर रहे हैं । 



        श्री सुदामा ने कहा कि मैं नौजवानों को जगाने निकला हूं , जल्द ही जनपद का युवा बड़ी तादाद में हुंकार भरकर शासन प्रसासन को चिर निद्रा से जगाने का काम करेगा । इस मौके पर हनुमान वर्मा, विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश तिवारी, पृथ्वीराज चौहान, अवधेश सिंह , अनिल सिंह , दानबहादुर सिंह, राज श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्र, रामसुख गुप्ता, रामनिरंजन, आकाश यादव सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.com


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित