सभी शिक्षण संस्थाएं 9 से 11 नव. तक बन्द रहेंगी, शेष सबकुछ सामान्य रहेगा, न अफवाह फैलाएं, न ध्यान दें : आशुतोष निरंजन DM बस्ती @ अयोध्या फैसला 


                           ( आमोद उपाध्याय )
बस्ती  (उ0प्र0) । अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल कालेज नौ नवम्बर से ग्यारह नवम्बर तक बन्द रहेंगे । शेष सब कुछ सामान्य रहेगा । न अफवाह फैलाएं न ही अफवाहों पर ध्यान दें । प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरी तौर पर तत्पर है । 
      उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने नौ नवम्बर 2019 को राम जन्मभूमि / बाबरी मस्जिद मामले में आने वाले फैसले के दृष्टिगत आम जन मानस को आगाह करते हुए शान्ति एवं सुरक्षा के प्रति सजग और जिम्मेदार रहने की अपील करते हुए कही । उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां कर ली है । 



श्री आशुतोष निरंजन ने समस्त जनपद वासियों से किसी भी बहस के चक्कर में न पड़ते हुए अपना और दूसरों के शान्तिपूर्ण जीवन में कतई बाधा न पहुंचाने की अपील करते हुए सचेत किया कि शान्ति और कानून व्यवस्था में बाधा पहुंचाने और किसी भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । 



जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि जिले में कानून और शान्ति व्यवस्था कायम रखने की सबकी जिम्मेदारी है । किसी भी प्रकार की शरारत करने वालों के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की भी व्यवस्था की गयी है ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार