सालभर पूर्व हुई मारपीट की रंजिश में हुई जगन्नाथ सिंह की हत्या: 3 गिरफ्तार  

    बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
तीन दिन पूर्व हुई जगन्नाथ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है । दुबौलिया थाना क्षेत्र में 29 अक्टूबर को आराजीडूही धर्मूपुर मुस्तहकम निवासी जगन्नाथ सिंह की हत्या कर दी गयी थी । 
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया पंकज कुमार सिंह व उ0नि0 पंकज पाण्डेय क्राइम ब्रान्च बस्ती के संयुक्त  टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर जगन्नाथ सिंह  हत्याकांड में पंजीकृत  मु0अ0सं0 177/19 धारा 147, 148, 149, 302, 120बी, 212 IPC का सफल अनावरण करते हुए नामजद  अभियुक्त आराजीडूही धर्मूपुर मुस्तहकम निवासी अजय सिंह , पंकज सिंह पुत्रगण हरीराम सिंह व हरीराम सिंह पुत्र वंशू सिंह को आज अराजीडूही  धरमुपुर प्राथमिक विद्यालय में बने भोजनालय के दक्षिण लगे सरकारी नल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।  



              पुलिस के अनुसार मृतक जगन्नाथ सिंह के पुत्र द्वारा तहरीर दिया गया कि प्रार्थी अपने पिता के साथ दुबौलिया बाजार कुछ कार्य वश गया था, कार्य समाप्त कर घर वापस आते समय सत्यवान सोनी के घर के पीछे रास्ते में हम दोनो पहुँचे थे कि अचानक पुरानी रंजिश वश प्रार्थी के पट्टीदार हरीराम सिंह पुत्र वंशू सिंह ,पंकज सिंह पुत्र हरीराम सिंह ,अजय सिंह पुत्र हरीराम सिंह  द्वारा प्रार्थी के सामने ही प्रार्थी के पिता को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया ।  उक्त तहरीर के आधार पर थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0  177/19 धारा 147,148,149,302 IPC पंजीकृत किया गया है ।



  पुलिस के अनुसार पूछताछ में अजय  द्वारा बताया गया कि एक साल पूर्व मेरे पिता को जगन्नाथ सिंह व इनके लड़के द्वारा मारा-पीटा गया था । मैं अपने भाई पंकज के साथ मिलकर जगन्नाथ सिंह की हत्या का प्लान एक वर्ष पहले से ही कर रहा था कि दिनांक 29.10.19 को घटना के दिन जगन्नाथ सिंह किसी काम से दुबौलिया कस्बे में आया था । मैंने जैसे ही जगन्नाथ सिंह को देखा तुरन्त अपने घर पर रखे रामपुरी चाकू को लेकर आया और रास्ते में बैठकर इन्तजार करने लगा , जैसे ही जगन्नाथ सिंह मेरे सामने आये,मैने तुरन्त जगन्नाथ सिंह के  सीने में चाकू भोंक दिया और कई बार उनके चेहरे पर भी वार किया जिससे मौके पर ही जगन्नाथ सिंह की मृत्यु हो गयी । मैं तुरन्त मौके से फरार हो गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को धान के खेत में फेंक दिया । घटना में मेरे पिता हरीराम सिंह ने हम लोगो (अजय सिंह व पंकज सिंह) को छिपाने में मदद की थी ।  अजय सिंह के विरूद्ध थाना दुबौलिया में मु0अ0सं0 181/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । 
पुलिस ने बताया कि  गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास रहे हैं, जिसमें अजय सिंह उर्फ बब्लू पुत्र हरीराम  सिंह के ऊपर - 1.मु0अ0सं0 236/2000 धारा 323,504 IPC व 3(1)X SC/ST ACT थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 2. मु0अ0सं0 28A/03 धारा 452,323,504,506 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 3. मु0अ0सं0  177/19 धारा 147,148,149,302 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 4. मु0अ0सं0 181/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में दर्ज है ।



इनके भाई पंकज सिंह उर्फ डब्लू पुत्र हरीराम सिंह के ऊपर 
1. मु0अ0सं0 28A/03 धारा 452,323,504,506 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 2. मु0अ0सं0  177/19 धारा 147,148,149,302 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में दर्ज है । 
 हरीराम सिंह पुत्र वंशू सिंह के ऊपर 1. मु0अ0सं0 122/91 धारा 325,323,504 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती । 2. मु0अ0सं0 28A/03 धारा 452,323,504,506 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 3. मु0अ0सं0 774/10 धारा 498A ,323,506 IPC व 3/4 DP ACT थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 4. मु0अ0सं0 529/14 धारा 379 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती । 5. मु0अ0सं0  177/19 धारा 147,148,149,302 IPC थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में दर्ज है । 



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया पंकज कुमार सिंह , उ0नि0 पंकज पाण्डेय क्राइम ब्रान्च , संतोष कुमार श्रीवास्तव , हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद , अनिल कुमार ,का0 जनार्दन प्रजापति , हिन्दे आजाद , अभिषेक तिवारी , चालक मनोज कुमार सर्विलांस सेल बस्ती , का0 विपिन सिंह, श्यामसुंदर व विकास सिंह   थाना दुबौलिया जनपद शामिल रहे । 
                 ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
 मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार