साधन सरकारी समित लिमिटेड रमवापुर पठान पर वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कृषि गोष्ठी संपन्न


सन्तकबीर नगर  ( उ0प्र0 ) ।  साधन सहकारी समिति लिमिटेड रमवापुर पठान की बैठक हुई । जिसमें सचिव रितेश  श्रीवास्तव ने आए हुए सभी सम्मानित किसानों को बताया कि साधन सहकारी समित से ही आप सभी किसान भाई लेन देन करें और कृषि संबंधित जो भी बीज, खाद , खरीदें जिसमें हंड्रेड परसेंट शुद्धता होती है ।


साधन सहकारी समिति लिमिटेड रमवापुर पठान विकासखंड बेलहर कला संत कबीर नगर पर आयोजित वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक / कृषि गोष्ठी संपन्न हुई ।



गोष्ठी में साधन सहकारी समिति के सचिव रितेश  श्रीवास्तव ने आए हुए सभी सम्मानित किसानों को बताया कि साधन सहकारी समित से ही आप सभी किसान भाई लेन देन करें , और कृषि संबंधित जो भी बीज , खाद , खरीदें जिसमें हंड्रेड परसेंट शुद्धता होती है । किसान भाई साधन समितियों से युरिया , खाद , डाई खाद , व बीज ही प्रयोग करें । किसानों की समस्या सुनी गयी । किसानों द्वारा बताया गया इस समिति द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है तथा उनकी समस्या का तुरंत समाधान रितेश श्रीवास्तव व सहायक विकास अधिकारी अरविंद झा द्वारा कर किया गया ।
मौके पर सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी अरविंद झा , साधन सहकारी समिति रमवापुर पठान के अध्यक्ष मनीषा शुक्ला , उत्तर प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ लखनऊ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री शिशिर श्रीवास्तव , संजय यादव , लक्ष्मी नारायण शुक्ला , रामचंद्र यादव चौकीदार , हरि प्रसाद यादव , अखिलेश , अभिषेक मनु ,  सुनील , पूनम यादव , श्याम जायसवाल , वीरेंद्र यादव , अकबर अली , अली हुसैन ,  शाहिद , रामसुमेर किसान व सदस्य गण उपस्थित रहे ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 


मो0 न0 : - 9450557628


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार