पुस्तक मेला : उद्घाटन शनिवार सुबह 10 बजे राज्यसभा टीवी सम्पादक अरविन्द सिंह द्वारा

                   ( डाॅ0 शैैैलेेेन्द्र पाठक )


 ( उ0प्र0 ) । सुधी पुस्तक प्रेमियों के लिए शहर में सोलह से  से बाईस  नवम्बर 2019 तक लगने वाले पुस्तक मेले के मुख्य अतिथि राज्य सभा टीवी के सम्पादक अरविन्द सिंह होंगे । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ल और जे0 पी0 शुक्ल प्राचार्य शिवहर्ष किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होंगे ।    
जॉन डियर ट्रैक्टर एस पी आटोमोबाइल्स बस्ती व समाज के साहित्य प्रेमियो के सहयोग से आयोजित होने वाला सात दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रेस क्लब कम्पनी बाग बस्ती में शनिवार सुबह दस बजे होगा ।



समाजसेवी व साहित्य प्रेमी अखिलेश दूबे ने इस आयोजन में सुधी पुस्तक प्रेमियों से अपनी उपस्थिति देकर हमारा मनोबल बढ़ाये जाने की अपील करते हुए कहा कि साहित्य और पुस्तक प्रेमियों के अधिक से अधिक उपस्थिति से पुस्तक मेले की गरिमा बढ़ेगी और आयोजन से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ेगा । 




    पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पिछले पुस्तक मेले सफल रहे हैं , पाठकों को उनकी रुचि की अधिकांश पुस्तकें मिल पायीं थीं । इस वर्ष भी अनेक प्रकाशन इस जाॅन डियर एस. पी. ऑटोमोबाइल्स एवं सम्मानित बौद्धिक जनों के सहयोग से आयोजित पुस्तक मेले में पधार रहे हैं । श्री दूबे ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष यह पुस्तक मेले का कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली होगा ।


विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुस्तकों का विमोचन , कृषि क्षेत्र में अपनी रचनात्मक प्रतिभा से नया आयाम गढ़ने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा । मातृशक्ति को उनके कुछ विशेष कार्यों की उपलब्धियों के लिए विशेष सम्मान से सराहा जायेगा। यह पुस्तक मेला किसी कुम्भ से कम नहीं। यहाँ ज्ञान की डुबकी लगाई जायेगी।



 आयोजन समिति में बृहस्पति पाण्डेय , भृगुनाथ त्रिपाठी "पंकज" , डाॅ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं सचिन्द्र शुक्ल लगातार पुस्तक मेले को अधिक से अधिक आकर्षक और सफल बनाने में लगे हुए हैं । 



  धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय "स्वप्निल" ने कहा कि यह पुस्तक मेला प्रत्येक उस व्यक्ति का है जो पुस्तकों से लगाव रखता है। आपके अपने शहर का है , राज्य का और देश का है।



यह पर्व है इस पर्व में तमाम आदरणीय प्रबुद्ध जनों की स्नेह वर्षा होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि थोड़ा सा समय पुस्तकों के लिए निकालें और पुस्तकें सदैव खरीद कर पढ़ें । स्वप्निल ने पुस्तक प्रोन्नयन के इस प्रयास को बल देने के लिए सभी की भागीदारी की अपेक्षा की है ।
        निवेदक-बस्ती पुस्तक मेला न्यास
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित