पुरानी बस्ती पुलिस ने पकड़े गौकसी हेतु जा रहे दर्जनों पशु


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । 
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय एवं इनकी टीम के द्वारा दिनांक 13.11.2019 को ग्राम करही के पास से एक अदद ट्रक कण्टेनर नं0 UP-70-DT0693, 25 अदद गोवंशीय बैल(24 जिन्दा) व एक अदद डीएल बरामद किया गया ।



उक्त मामले में नवी अख्तर पुत्र मो0 अजीम सा0 हटवा उपरहार सल्लहपुर इलाहाबाद को गिरफ्तार किया गया है । ट्रक चालक फरार हो गया है ,  बरामद की गयी ट्रक का नं0 UP70DT0693 है , जिसमें  25 गोवंशीय बैल ( 24 जिन्दा ) व एक मृत  बरामद किया गया है ।



घटना का संक्षिप्त विवरण-  
   13 नवम्बर को उ0नि0 रामवशिष्ठ व उ0नि0 चतुर्भुज पाठक मय हमराह कर्मचारी का0 राजीव कुमार, का0 कृष्ण मोहन खरवार, का0 सतीश चन्द द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम करही के पास से चेकिंग के दौरान एक ट्रक कण्टेनर नम्बर UP70DT0693 जिसमे 25 अदद गोवंशीय बैल (24 जिन्दा) व एक अदद डी0 एल समय 19.45 बजे बरामद किया गया।  उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती मु0अ0सं0 299/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया। 



बरामद करने वाले पुलिस अधिकारी का नामः
1-उ0नि0 रामवशिष्ठ
2-उ0नि0 चतुर्भुज पाठक
3-का0 राजीव कुमार
4- का0 कृष्ण मोहन खरवार
5-का0 सतीश चन्द
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित