पर्यावरण संरक्षण के लिए छ: राज्यों के साथ दौड़ा बस्ती @ मिनी मैराथन = NAY
( आमोद उपाध्याय )
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
बस्ती मण्डल मुख्यालय पर आज की सुबह पर्यावरण संरक्षण के नाम रही और बस्ती मिनी मैराथन में हजारों युवाओं ने रन फाॅर नेचर में हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता ने शहर की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिया । छ: राज्यों से आये प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आठ किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया, तो पूरा शहर का माहौल उत्सवनुमा हो गया । इस मिनी मैराथन में सभी आला अधिकारियों , जन प्रतिनिधियों , समाजसेवियों के साथ ही साथ आम जनमानस ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई । इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा सन्देश देने के साथ ही इसके संकल्प को बड़े पैमाने पर साझा किया है ।
नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ द्वारा आयोजित बस्ती मिनी मैराथन के रन फाॅर नेचर को काबीना मन्त्री श्रीराम चौहान , सांसद हरीश द्विवेदी , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं सदर विधायक दयाराम चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
बस्ती मिनी मैराथन की इस दौड़ में बालिका वर्ग में किरन चौहान ने प्रथम , नीतू यादव ने द्वितीय एवं विनीता गुर्जर बरेली तीसरे स्थान पर रहीं । बालक वर्ग में सुनील कुमार प्रथम , प्रदीप कुमार द्वितीय एवं विजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे । इसके अलावा महिला एवं पुरूष वर्ग में सात - सात प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया । विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश के उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद हरीश द्विवेदी , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन , नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय, रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । विजयी प्रतिभागियों को मेडल , प्रमाण पत्र और दो हजार एक सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया । इसके पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा कठिन परिश्रम के साथ लगातार आयोजित किया जा रहा यह मिनी मैराथन निश्चित रूप से नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है । पर्यावरण संरक्षण के नारे के साथ इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का प्रतिभाग करना बस्ती के लिए एक उपलब्धि है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रन फाॅर नेचर को जयशंकर प्रसाद जी की रचना "हिमाद्रि तुंग ऋंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती , स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती" से जोड़ते हुए स्टेडियम ग्राउण्ड में मौजूद हजारों नौजवानों का हौसला अफजाई किया ।
प्रदेश के काबीना मन्त्री श्रीराम चौहान ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ बस्ती मिनी मैराथन के माध्यम समाज में अलख जगाने का कार्य कर रहा है , जो स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए युवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ की प्रशंसा करते हुए बधाई भी दी और कहा कि आम जन मानस का कार्यक्रम से जुड़ाव होना समाज में पर्यावरण संरक्षण के अटूट संकल्प को दर्शाता है ।
सांसद हरीश द्विवेदी ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नेशनल एसोसिएशन आॅफ यूथ ने भारी संख्या में युवाओं को एक साथ लाकर युवाओं के अन्दर स्वस्थ स्पर्धा की भावना पैदा करने के साथ ही पर्यावरण के खतरे से निपटने का संकल्प लिया है । उन्होंने आरम्भ से ही कार्यक्रम से स्वयं को जुड़े होने की चर्चा करते हुए आयोजन से सभी लोगों की प्रशंसा करते हुए बधाइयाँ दीं । बस्ती मिनी मैराथन से सम्बन्धित आकर्षक 4 वीडियो देखने के नीचे लिखे ब्लू लिंक को क्लिक करें : -
https://youtu.be/PCaNu8cvgrU
नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के तत्वावधान में वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष लगातार बस्ती मिनी मैराथन का आयोजन की किया जा रहा है । पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश सिंह, महिला थान प्रभारी शीला यादव एवं शहर कोतवाल प्रभातेश कुमार सहित प्रशासन के अधिकांश लोग मौजूद रहे । नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ ने पूरे रेस कम्पटीशन के दौरान स्टेडियम ग्राउण्ड में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग कर प्रतिभागियों को चौकन्ना किये रखा । इसके बावजूद भी कुछ प्रतिभागियों को अनियमितता के कारण अयोग्य घोषित किया गया है । समाजसेवी कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं के अन्दर स्वस्थ स्पर्धा की भावना के साथ-साथ कौशल विकास को प्रोन्नयन मिलता है ।
इस बार बस्ती मिनी मैराथन का आठवां वर्ष है । प्रतिवर्ष अलग - अलग महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के श्लोगन के साथ बस्ती मिनी मैराथन का आयोजन किया जाता है । जिसके लिए प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के साथ ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग का पूरा समर्थन मिलता है । विगत वर्षों के भांति भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी ने 21 प्रतिभागियों को 21 - 21 सौ रुपए का सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया ।
कार्यक्रम में सुनील सिंह, आशुतोष मिश्र , विवेक मणि त्रिपाठी को, ऋतिकेश सहाय, अभिषेक पाण्डेय , प्रवीण और समर्पण को, अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, गौरव, गणेश , निलेश , सुनील यादव, वैभव, धर्मेन्द्र , पंकज , अमृत वर्मा, अभिनव उपाध्याय, विमल , अमित पाण्डेय, अशोक तिवारी, नवीन , अभिषेक ओझा, रत्नेश विश्वकर्मा, अंकिता शुक्ल,
मोनिका सिंह , अभिनव श्रीवास्तव, रिषभ राज, सुनील , अनूप, देवेश श्रीवास्तव, ज्योतिष पाण्डेय , गोविन्द, ओमकार चौधरी, आनंद , गौरव निषाद, अमित राय, सुनील यादव, दिलीप चौधरी , अभिनव, आशीष कुमार, ऋतिक शर्मा, सुरेन्द्र, अशोक, निलेश , शिवानन्द, महेश यादव , आशुतोष श्रीवास्तव , मनीष मिश्र, अंशुमान श्रीवास्तव और ओमकार चौधरी ने भागीदारी निभाते हुए अपने अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन किया ।
कार्यक्रम में योगदान देने के लिए श्रीनेत ग्लोबल स्कूल , श्री राम पब्लिक स्कूल , उर्मिला एजूकेशन एकेडमी , प्रेम बाबू सुमित्रा देवी स्कूल , सेन्ट्रल एकेडमी , सीडीए एकेडमी , गोविन्द राम सक्सेरिया इण्टर कालेज , एएआरएस केआईसी बल्ली पट्टी , सीएमएस बस्ती , पैरामाउंट एकेडमी , औद्योगिक विकास इ0 का0 बिहरा , राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती , राम निहोर सिंह इ0 का0 , सावित्री सिंह स्मारक इ0 का0 , चतुर्भुज इ0 का0 , जनता शिक्षा निकेतन , लक्ष्य एकेडमी , विजय प्रताप इण्टर कालेज , सूर्या पब्लिक कान्वेंट , जागरण पब्लिक स्कूल को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ की टीम के साथ रन फाॅर नेचर के आयोजन को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने के लिए सुनील यादव , अमित राय , सुनील सिंह बन्डु , हिरवाले टीम , महेश यादव , नीलेश पाण्डेय , आशुतोष मिश्र , अशोक तिवारी , ऋतिक , विमल पाण्डेय , मनीष मिश्र ,ओंकार चौधरी , अंकिता शुक्ला , मोनिका सिंह , वैभव पाण्डेय , शिवानन्द पाण्डेय , आशीष कुमार , रत्नेश विश्वकर्मा , आदर्श वर्धन शुक्ल , सुरेन्द्र चौधरी एवं आशीष प्रजापति को सम्मानित किया गया ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628