कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर धनघटा पुलिस ने की है सफाई , सभी को सिखाएं स्वच्छता - कर्मयोगी की तरह कार्य कर रहे रणधीर
( रीतेश श्रीवास्तव )
सन्तकबीर नगर ( उ0प्र0 ) ।
स्वच्छता हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है । इसके बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास आसपास सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें । इसी भावना को ध्यान में रखत हुए पुलिस इन्सपेक्टर ने धनघटा में लगने वाले बृहद कार्तिक मेला स्थल पर पूरी टीम के साथ सफाई की । जब हम कुछ अच्छा करेंगे, तो दूसरों को भी अच्छा कार्य करने के लिए आसानी से प्रेरित किया जा सकता है ।
उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्र ने थाना परिवार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में कहीं । उन्होंने खुद भी आगे बढ़कर फावड़ा लेकर कूड़े कचरों की सफाई किया, जो प्रतीकात्मक नहीं वास्तविक था । घण्टों चले इस सफाई कार्यक्रम में धनघटा पुलिस परिवार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने कहा एक तो गन्दगी वैसे ही देखी नहीं जाती, अच्छे से अच्छे जगह पर यदि हमारी लापरवाही के कारण गन्दगी पड़ी हो, तो सारी शोभा बिगड़ जाती है । और तो और यदि स्वच्छता का अभाव हुआ, तो हमारे स्वास्थ्य का ह्रास होना तय है ।
इन्सपेक्टर मिश्र ने कहा कि इसी कारण स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे अधिकारियों द्वारा भी जागरूक करते हुए दिशानिर्देश मिलते रहते हैं । इन्सपेक्टर ने कहा कि स्वच्छता से हमें स्व अनुशासन की प्रेरणा मिलती है ।
श्री मिश्र ने धनघटा थाने में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए साफ करने वाली महिला को प्यार से दाई मां ही बुलाते हैं और समय समय पर उन्हें कुछ न कुछ उपहार भेंट कर सम्मानित भी करते हैं ।
रणधीर कुमार मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तथा दीपावली के अवसर पर दाई अम्मा को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और थाना परिवार की तरफ से धन्यवाद भी दिया ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील मुख्यालय पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628