जिला अस्पताल में टार्च की रोशनी में इलाज


                   ( संजीव पाण्डेय )


मऊ ( उ0प्र0 ) ।
यूपी के मऊ जिले के जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में इन दिनों इलाज किया जा रहा है। सारी सुविधाओं से लैस अस्पताल में लापरवाही के कारण मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 24 घंटे बिजली का दावा करने वाले अस्पताल में मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में इलाज करने के सवाल पर अधिकारियों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई जरूरी उपचार न रुके।
रविवार रात को देखा गया कि अस्‍पताल में मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इस दौरान उन्‍हें इंजेक्‍शन लगाने से लेकर मरहम-पट्टी जैसे काम भी मोबाइल की रोशनी में किए गए। इमर्जेंसी सहित सभी वॉर्ड के मरीज अंधेरे में रहने को मजबूर थे।



इस बारे में सवाल करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृज कुमार ने बताया कि वैसे तो जिला अस्पताल में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था रहती है। कभी-कभी लाइट कटने पर जनरेटर स्टार्ट करने में समय लग जाता है इसलिए उस वक्त ऐसा किया गया।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार