घरों में घुसने को बेताब नाली का गन्दा पानी : वशिष्ठपुरम बैरिहवां बस्ती
शहर के बैरिहवां मुहल्ले में स्थिति नारकीय बनी हुई है । जल निकासी की व्यवस्था न होने से नागरिक ठगे से महसूस कर रहे हैं । आवागमन एक तो पहले से ही दुर्गम हो गया था अब बनाने का नम्बर आने के बावजूद स्थिति पहले से भी बदतर है । आना जाना तो दूर लोगों का घरों से निकलना और निकल जाने के बाद घरों में घुस पाना मुश्किल हो गया है ।
बस्ती ( उ0प्र0 ) । ( डाॅ0 शैलेन्द्र पाठक )
नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्ड न0 22 बैरिहवां में वशिष्ठ पुरम इलाके में स्थिति बद से बदतर हो गयी है । नालियों का गन्दा पानी लोगों के घरों में घुसने की स्थिति बन गयी है । पूरा मामला नगर पालिका के संज्ञान में है, फिर भी कोई ऐसी पहल नहीं की जा रही है, ऊपर से तुर्रा यह है कि नाली सड़क बनाने के नाम पर स्थिति और नारकीय बना दी गयी है । नागरिकों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है ।
बैरिहवां मुहल्ले का आवास विकास से सटा हुआ हिस्सा वशिष्ठ पुरम कहलाता है । यहां जल जमाव की समस्या बारह महीने की है । जून माह से बैरिहवां मुहल्ले की कई सड़कें और नालियाँ बनायी जा रही हैं , इसे भी बनाया जाना है, लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि यहां अभी कार्य शुरू तक नहीं हो पाया है । जबकि बताया जाता है कि जून से ही कार्य कराये जाने की प्रक्रिया शुरू है और कार्य पूर्ण करने की अवधि तीन माह है । आवास विकास भाजपा नेता प्रेम सागर तिवारी के तरफ से वशिष्ठ पुरम जाने का लगभग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है । नालियों का गन्दा दुर्गन्ध युक्त पानी सड़क में भर गया है ।
स्थिति यहां तक बदतर होने वाली है कि यह गन्दा पानी कभी भी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगेगा । इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बस्ती अखिलेश तिवारी से बात की गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ । फिर सहायक अभियंता घनश्याम चित्रगुप्त से बात की गयी, जिस पर उन्होंने इस समस्या के बावत जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की और पता लगाकर कुछ करने को कहा है , समाचार लिखे जाने तक किसी ने वहां की कोई सुधि ली । यह अत्यंत ही दुखदायी स्थिति है, पूरे मोहल्ले में बुद्धजीवी वर्ग निवास करता है और इस तरह से इनके धैर्य की परीक्षा लिए जाने जैसा है। इस तरह समस्याओं से अनभिज्ञ रहना भी आसानी से गले उतरने की बात नहीं है । इस स्थान के अलावा इसी मोहल्ले में अन्यत्र कराये जा रहे कार्य की भी स्थिति देखने लायक है । तारकेश्वर टाईम्स की पड़ताल जारी है ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628