एक जिला एक उत्पाद में सिरका भी, बिना गारन्टी 5 लाख का ऋण

बस्ती 04 नवम्बर 19, सू.वि., । जिले में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अतिरिक्त उत्पाद के रूप में सिरका को शासन द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि पूर्व से वूड क्राफ्ट (फर्नीचर) को चयनित किया गया है। अब जिले में सिरका को भी मान्यता मिल गयी है। 



उन्होने बताया कि सिरका के उत्पादन एवं बिक्री के लिए बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जायेंगा। सिरका उद्योग की स्थापना के लिए अभी तक 20 लोगों ने आवेदन किया है। उन्होने कहा कि अन्य लोग भी इस योजना में सिरका उत्पादन के लिए ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क करना होगा। उन्होने कहा कि सिरका का जिले में व्यापक क्षेत्र है क्योकि एक उत्पादक लगभग एक लाख लीटर तक सिरका का उत्पादन करते है।



     मिनी औद्योगिक आस्थान की बनेंगी दीवार


जिलाधिकारी ने बताया कि मिनी औद्योगिक आस्थान राजाजोत, रेहार जंगल तथा परसुईया में बाउड्रीवाल बनाने की स्वीकृति मिल गयी है तथा इसके लिए 1.20 करोड़ रूपये स्वीकृत हो गये है। यू.पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने धन अवमुक्त करने तथा बाउड्रीवाल बनवाने के लिए प्रबन्ध निदेशक को पत्र भेजा है। 



       पांच लाख तक बिना गारण्टी ऋण 
एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत चयनित वूड काफ्ट (फर्नीचर) उद्योग परशरामपुर ब्लाक के सिकन्दरापुर क्षेत्र में अधिकान्श लगभग 50 ईकाई स्थापित है। इन्हें पुर्वांचल ग्रामीण बैंक से ऋण नही मिल पा रहा था, इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बैंक के जनरल मैनेजर से वार्ता किया और उन्हें शासन के प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम की जानकारी दिया। उन्हें यह भी बताया कि सिकन्दरापुर क्षेत्र में केवल पूर्वांचल ग्रामीण बैंक की शाखा है और उसे इन फर्नीचर ईकाईयों को ऋण देना है परन्तु वे ग्रारंटी के बगैर ऋण नही दे रही है। 



जिलाधिकारी के पहल पर पूर्वांचल ग्रामीण बैंक अब पांच लाख रूपये तक का ऋण बगैर गारंटी देने को तैयार हो गया है। उसने पाॅच ईकाईयो को इस निमित्त स्वीकृति भी प्रदान कर दिया है। शेष इच्छुक फर्नीचर ईकाईयों को भी ऋण देने का बैंक ने आश्वासन दिया है। 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 


चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित