धरती सुनहरी अम्बर नीला हर मौसम रंगीला - मनाया गया बारावफात व गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाशोत्सव 


                  ( आमोद उपाध्याय )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । 
     जश्ने ईद मिलादुन्नबी  ( बारावफात ) और गुरूनानक देव जी का पांच सौ पचासवां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया । दूधिया रोशनी में नहाया शहर गुरू नानक देव जी की झांकी और सेवादारों की संगत तथा बारावफात के जुलूस की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे थे । पूरे मण्डल में प्रशासनिक अमले ने त्योहारों को अच्छे से अच्छे तरीके से मनाने के लिए पूरे उत्साह से भाग लिया । गंगा जमुनी तहजीब की छटा और गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव में शहर देखते ही बनता था । प्रशासन के लोग मानों उनकी अगवानी कर रहे थे । मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने नागरिकों को प्रकाशोत्सव और बारावफात की बधाई भी दी है । 



 ( बस्ती में बारावफात के मौके पर फोर्स के साथ  निगरानी करते अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र व अन्य )


 मण्डल के तीनों जनपदों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी  ( बारावफात ) और प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया । सभी वर्गों के लोगों ने त्यौहार को मेले के रूप में मनाया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने जनता के साथ मिलकर टीम भावना का बेहतर प्रदर्शन किया है । 



( गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव व बारावफात की झलकियां, उत्साह पूर्वक मनाया गया त्यौहार )


बारावफात के मौके पर लोगों ने बढ़चढ़ कर जुलूस में हिस्सा लिया और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लोगों को जागरूक करता रहा - वीडियो देखने के लिए नीचे ब्लू लिंक पर क्लिक करें : -


https://youtu.be/Sa9sIDcv7g0


https://youtu.be/xOXrAskIWtw


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद बस्ती के समस्त प्रभारी निरीक्षकों एवं  थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस की निगरानी में सुरक्षा व शान्तिप्रिय ढंग से बारावफात का जुलूस व गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव  सकुशल सम्पन्न कराया गया । पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए  आमजन व  सभ्रांत लोगों से संवाद कर ड्यूटी में लगे अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जिले के मखौड़ा और तपसी धाम का दौरा भी किया । 


( डुमरियागंज में मिठाई खिलाकर सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते पुलिस अधिकारी )


सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से प्राप्त समाचार के अनुसार डुमरियागंज क्षेत्र में बारावफात का जुलूस सकुशल संपन्न हो जाने के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक व अपर  जिलाधिकारी द्वारा मिठाई खिला कर बधाई दी गई । तो वहीं सन्तकबीर नगर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह , पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सन्दीप वर्मा व इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र सहित पूरे प्रशासन ने त्योहार , जुलूस व मेले को बड़ी कुशलता से सम्पन्न कराया ।



( सन्तकबीर नगर के धनघटा में बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराती धनघटा पुलिस )                       सन्तकबीर नगर के धनघटा क्षेत्र से प्राप्त समाचार के अनुसार उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार वन्दना पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्र ने पूरी तन्मयता से त्योहार में भाग लिया । श्री मिश्र हर पल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सम्भ्रान्त जनों से मुलाकात और जनता को सम्बोधित करते रहे । बताते चलें कि यहां के इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र को हाल ही में कुछ अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गोली लग गयी थी, इसके बाद भी वे अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक करते रहे । 



    धरती सुनहरी अम्बर नीला, हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा गीत को चरितार्थ करते हुए त्योहारों की सफलता ने एक बार फिर हमारी गंगा जमुनी सभ्यता और संस्कृति का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है ।         - जय हिन्द 
             ➖    ➖    ➖    ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित