धनघटा पुलिस ने की धन्यवाद सभा, छात्राओं को निर्भय और जागरूक होना जरूरी : रणधीर 


धनघटा ( सन्तकबीर नगर ) । ( डाॅ0 उमाशंकर मिश्र )
      धनघटा पुलिस की ओर से आज क्षेत्र के नागरिकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने विगत दिनों अयोध्या मामले में आए उच्चतम न्यायालय के फैसले और सम्पन्न हुए त्योहारों में एकता और अखण्डता का परिचय देते गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण प्रस्तुत करने की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है । 



      पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के दिशानिर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सन्दीप वर्मा के नेतृत्व में हाल में ही आये सुप्रीम के फैसले और पर्व त्योहारों पर नागरिकों द्वारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए धन्यवाद एवं आभार सभा का आयोजन किया गया ।



     इस अवसर पर इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त लोगों, बुद्धिजीवियों और व्यापारियों को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि सम्भ्रान्त नागरिकों ने जिस एकता और भाईचारे का परिचय दिया है , इससे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हुआ है । पुलिस प्रशासन आप सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता है । प्रभारी निरीक्षक ने आम जनों से हर पर्व त्योहार के अवसरों पर इसी तरह एकता और सद्भाव बनाए रखने की अपेक्षा की ।




       इन्सपेक्टर रणधीर मिश्र ने आज ही सुबह स्कूल जाने वाली छात्राओं को स्वच्छ वातावरण देने हेतु चौराहे चौराहे पर अभियान चलाया । जिसमें आने जाने वाली छात्राओं को जनता इण्टर कालेज उमरिया में अनुशासन , ड्रेस कोड और महिला हेल्पलाइन सहित तमाम जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया , जिससे छात्राओं को स्कूल कालेज आते जाते रास्ते में किसी तरह की कोई असुविधा  ना हो ।




कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकगण से भी संवाद स्थापित करते हुए छात्राओं के हित में विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने भागीदारी निभाई । 
                     ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwar.times.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित