धान खरीद में कमियों पर डीएम ने दिया केन्द्र प्रभारी पर FIR व PCF प्रबन्धक पर कार्यवाही का निर्देश 


                  ( ऋषभ शुक्ल )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने धान खरीद में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति बायपोखर साऊँघाट के केंद्र प्रभारी अजय कुमार वर्मा के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने तथा जेल भेजने के निर्देश के साथ ही पीसीएफ के जिला प्रबन्धक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु संस्तुति करने के लिए शासन को लिखने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी द्वारा आज किये गये निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर उक्त कार्यवाही की गयी । आज दिन में लगभग 12:00 बजे केंद्र पर पहुंचने पर जिलाधिकारी ने पाया कि पिछले 26 दिनों में केवल 11 एवं 12 नवंबर को किसानों से 3:30 कुंटल धान खरीद हुई है । धान क्रय केंद्र पर सभी रजिस्टर खाली पाए गए । जिन 4 किसानों से खरीद हुई थी , उनके भुगतान का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया । केंद्र प्रभारी स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए। यहां तक कि वह नमी मापक यंत्र भी सेट नहीं कर पाए । जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया है कि वह स्वयं इस क्षेत्र के पीसीएफ के सभी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दें । DM के निरीक्षण से सम्बन्धित वीडियो देखने के ब्लू लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/msZvE5z6eio



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने यहां से 2 किलोमीटर दूर देवरिया माफी धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया ।  यहां पर भी धान खरीद शून्य पाई गई । केंद्र प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि मंडी समिति से 26 नवंबर को लाइसेंस प्राप्त हुआ है । अब किसानों से खरीद की जाएगी । जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए पीसीएफ के जिला प्रबंधक के विरुद्ध के कार्यवाही करने के लिए शासन को संस्तुति करने का निर्देश दिया है । समीक्षा में उन्होंने पाया कि पीसीएफ द्वारा पूरे जिले में 51 केंद्र स्थापित है ।  जहां पर अभी तक मात्र 1400 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है । जो कि 3.5% है ।



उन्होंने बताया कि पूरे जिले में लक्ष्य 76100 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 15% खरीद हुई है । इस दृष्टिकोण से भी पीसीएफ का खरीद काफी कम है । निरीक्षण के दौरान एडीएम / धान खरीद अधिकारी रमेश  चंद्र , डिप्टी आरएमओ गोरख नाथ तिवारी उपस्थित रहे ।



देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित