डीएम ने निकायों से नजूल भूमि का विवरण मांगा , बस्ती महोत्सव की बैठक सात को
बस्ती 04 नवम्बर 19, सू.वि. । जनपद में उपलब्ध समस्त नजूल भूमि का विवरण जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी निकायों को देने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि नगर निकाय यह भी विवरण देंगे कि कितनी भूमि लीज पर दी गयी है, कितनी भूमि वैध है और कितनी लीज की भूमि पर अवैध कब्जा है। अवैध कब्जा हटाने की क्या कार्यवाही की गयी है, इसका भी विवरण देना होगा।
नगर निकायों को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा कि राजस्व परिषद द्वारा जून 2019 में ही यह सूचना मांगी गयी थी जो अभी तक अप्राप्त है। इसमें लापरवाही क्षम्य नही होंगी। उन्होने कहा कि राजस्व बोर्ड द्वारा तीन बिन्दुओं पर सूचना मांगी गयी थी।
उन्होने नगर निकायों को यह भी सूचना देने का निर्देश दिया है कि जनपद में राजकीय आस्थान की कितनी भूमि उपलब्ध है, कितनी भूमि वैध है और कितनी भूमि पर अवैध कब्जा है, अवैध कब्जा हटाने की कृत कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी गयी है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि नजूल एंव राजकीय आस्थान (नान.जेड.ए.) की भूमि खतौनी का कम्प्यूटराईजेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि राज्य वित्त आयोग व 14 वां वित्त आयोग (केन्द्रीय सहायता) के अन्तर्गत जो धनराशि स्थानीय निकायों को प्राप्त हुयी है उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से प्राप्त किया जाय।
बस्ती महोत्सव आयोजन समिति की बैठक सात नवम्बर को
बस्ती 04 नवम्बर 19, सू.वि. । बस्ती महोत्सव आयोजन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 07 नवम्बर को सायं 07.00 बजे से होंगी। उक्त जानकारी एडीएम/सचिव रमेश चन्द्र ने दी है।
----------------
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628