दस साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़कर गरीबों को कराया भोजन, मनाया जन्मदिन
( नीतू सिंह )
प्रयागराज ( उ0प्र0 ) ।
ग्यारह साल के बालक वेदांश ने अपना गुल्लक तोड़कर गुल्लक से निकले पैसों को खर्चकर गरीबों को भोजन कराकर अपना जन्मदिन मनाया । गरीबों को भोजन कराते हुए वीडियो देखने के लिए नीचे लिखे ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/Sus3Vi-Bjjg
बालक वेदांश ने अपनी बचत से परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर गरीब बच्चों को भोजन कराकर अपना 11वां जन्मदिन मनाया।
जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर बालक वेदांश पाण्डेय ने गरीब बच्चों में भोजन बंटवाकर अपना 11वां जन्मदिन मनाया।
इस अवसर वेदांश पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने यह भोजन वितरण अपने एक साल की गुल्लक की बचत से कराया है।
सोसाइटी के सदस्यों ने वेदांश को जन्मदिन की शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्य संरक्षिका इंदुमती देवी पाण्डेय, अध्यक्ष मनीषा पाण्डेय, प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट, दिव्या व निधि आदि ने भी श्रमदान किया।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628