दामाद और उसके चाचा ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी : मुकदमा दर्ज
( विशाल मोदी )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । शहर के कचहरी क्षेत्र में पानी की टंकी के निकट वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्र को उनके दामाद और उसके चाचा ने जान से मारने की धमकी देते हुए उस वक्त मारने के लिए दौड़ा लिया, जब वो कचहरी से अपने घर जा रहे थे । इसके पूर्व भी इन लोगों ने इनके साथ बदसलूकी की है ।
स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा निवासी दिनेश प्रसाद मिश्र ने घटना के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करा दी है । जिसमें उन्होंने अपनी लड़की कीर्ति के पति राहुल पाठक व चाचा हरीश पाठक द्वारा बस्ती मे स्थित मकान का बैनामा अपने पक्ष मे कराने हेतु मारने पीटने , जिसके कारण प्रार्थी द्वारा अपनी लड़की को अपने घर पर ले आने तथा दिनांक 01.11.19 को उपरोक्त लोगो द्वारा घर पर आकर जान से मारने की धमकी देने तथा दिनांक 02.11.19 को उपरोक्त मुल्जिमानो द्वारा अपने साथ चार व्यक्ति को लेकर प्रार्थी को जान से मारने के लिए दौड़ा लेने की बात कही है ।
पुलिस ने नगर थाने के पुरैना निवासी दामाद राहुल पाठक पुत्र स्व0 विन्देश्वरी पाठक, उसके चाचा हरीश पाठक व चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध अपराध सं0 - 563 / 2019 भारतीय दण्ड विधान की धारा 498ए / 323 /147 / 148 / 352 / 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628