डाग स्क्वायड टीम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

 
           ( विकास त्रिपाठी )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) 
 पुलिस अधीक्षक  बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक  बस्ती पंकज व क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह द्वारा थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक LIU  आलोक कुमार सिंह की मौजूदगी में जी0आर0पी0 थाना बस्ती, आर0पी0एफ0 पोस्ट बस्ती एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ रेलवे स्टेशन बस्ती परिसर का  निरीक्षण किया गया जिसमे संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की चेकिंग की गई। 



चेकिंग का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजगता बरता जाना है । कानून व्यवस्था वास्ते अमन चैन की गयी निगरानी में सबकुछ सामान्य दिखा ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत