बिड़हर नहान मेला में लाखों ने सरयू जी में लगाई डुबकी , सीओ सन्दीप वर्मा और इन्सपेक्टर रणधीर ने पूरी दिलचस्पी से किया मेले की देखभाल , आस्था का सैलाब


       ( डाॅ0 उमाशंकर मिश्र )
  धनघटा  ( सन्तकबीर नगर ) ।
स्थानीय धनघटा क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व में बिड़हर घाट पर सरयू जी में आज लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई । पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस  क्षेत्राधिकारी सन्दीप वर्मा के साथ इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र टीम सहित मुस्तैद रहे । आम जनता ने उत्साह पूर्वक मेले का खूब लुत्फ़ उठाया । बिड़हर घाट कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की एक छोटी झलक देखने के लिए क्लिक करें : - https://youtu.be/M_wYB6jQMHchttps://youtu.be/M_wYB6jQMHc



   स्थानीय क्षेत्र में बिड़हर का कार्तिक स्नान पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है । क्षेत्र में यह साल भर का सबसे बड़ा मेला है । इस मेले में सरयू नदी के इस पार और उस पार दोनों तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं । कहा जा सकता है कि यह मेला इस क्षेत्र के लिए महापर्व जैसा है । यह मेला द्वाबा क्षेत्र के पचासों किमी एरिया में मिनी कुम्भ जैसा है । लोगों की आस्था और विश्वास का बहुत बढ़िया संगम देखने को मिलता है । स्नान पर्व का यह मेला बस्ती मण्डल का सबसे बड़ा मेला है । 



नदी के इस पार सन्तकबीर नगर का धनघटा थाना क्षेत्र है, तो उस पार अम्बेडकर नगर जिले का जहांगीर गंज थाना पड़ता है । इसे यहां स्थानीय तौर पर केवल नहान का मेला कहा जाता है और दस दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं, या यों कहें कि श्रद्धा के बादल उमड़ घुमड़ करने लगते हैं । कार्तिक पूर्णिमा के इस मेले में पूरे क्षेत्र के कम से कम पचास फीसदी घरों के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं । 
      आज के इस मेले में पुलिस प्रशासन की भूमिका काबिले तारीफ रही । क्षेत्राधिकारी सन्दीप वर्मा और इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने पूरा समय मेले की निगरानी के लिए भ्रमण पर रहे । सन्दीप वर्मा ने जिले के आखिरी छोर पर लगने वाले इस बृहद मेले के स्नान पर्व पर लोगों की अपार श्रद्धा और उत्साह को देखते हुए   कुम्भ जैसा कहा । 



     इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि सरयू नदी तट पर स्नान पर्व पर लगने वाले इस मेले को बिड़हर मेले के नाम से भी जाना जाना जाता है । इस मेले में करीब पचास किलोमीटर वर्ग क्षेत्र की जनता की  भागीदारी होती है ।



सारा दिन लोग नदी से इस पार और उस पार आते जाते रहते हैं । ऐसे में पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और मेलार्थियों के उत्साह को देखते हुए मेले में सुरक्षा के पूरे बन्दोबस्त किये गये हैं और फोर्स लगातार मेलार्थियों की सेवा में तत्पर है । 



बताते चलें कि धनघटा पुलिस फोर्स ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के एक दिन पहले ही घाट के आसपास सफाई अभियान चलाया था, जिसमें इन्सपेक्टर ने अगुआई करते हुए पूरे क्षेत्र में बेहतर सन्देश दिया । 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
 मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार