बस्ती के पत्रकार को प्रधानमंत्री ने लिखा पत्र : न्यू इण्डिया का स्वप्न साकार करने में सबका योगदान : नरेन्द्र मोदी
( संजीव पाण्डेय )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस्ती के पत्रकार हरीओम प्रकाश को भेजे पत्र में कहा है कि देशवासियों से मिलने वाला स्नेह व प्रेरणावादी शब्द मेरी ऊर्जा और उत्साह के श्रोत हैं , जो मुझे राष्ट्र की सेवा के लिए निरन्तर प्रेरित करते हैं ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों में जन - जन का जुड़ाव देखकर प्रसन्नता होती है । नरेन्द्र मोदी ने आगे लिखा है कि न्यू इण्डिया के स्वप्न को साकार करने में सबका योगदान महत्वपूर्ण है ।
हरीओम प्रकाश ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई पत्र भेजा था, जिसके जवाब में भेजे पत्र में उन्होंने उक्त बातें कहीं और जन्मदिन की बधाई देने हेतु आभार व्यक्त करते हुए हरीओम और उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य व सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628