बैंक में फ्राड कर दवा व्यवसायी का 125300 रूपया लेकर फरार


                    ( विष्णु प्रताप सिंह )


वी0पी0सेल्स एण्ड मार्केटिंग फर्म के प्रो0 विष्णु प्रताप सिंह के सेल्समैन कृष्ण मोहन यादव 6 नवम्बर को 2019 को पैसा जमा करने गया था केनरा बैंक
                    ( अंकुर श्रीवास्तव )                                बस्ती। दवा व्यवसायी वी0पी0सेल्स एण्ड मार्केटिंग फर्म के मालिक जनपद के ओड़वारा देवरिया माफी गांव निवासी
विष्णु प्रताप सिंह पुत्र स्व0ओंकार सिंह ने शहर कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा केनरा बैंक में धोखे से एक लाख पच्चीस हजार तीन सौ रूपये लेकर चकमा देकर फरार होने के मामले में छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाया है।



    दिये गये प्रार्थना पत्र में विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि गत 6 नवम्बर को प्रार्थी के दुकान पर काम करने वाले जखनी लबनापार निवासी कृष्ण मोहन यादव पुत्र राम प्रताप यादव एक लाख पच्चीस हजार तीन सौ रूपये बैंक में जमा करने के उद्देश्य से लेकर निकला। जब वह लगभग 11.35 पर केनरा बैंक पहुंंचा तो एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के दुकान पर काम करने वाले कृष्ण मोहन यादव के पास आकर उसे बताया कि  मेरे पास तीन लाख रूपया है और मेरा
खाता इस बैंक में नही है ।



उस अज्ञात व्यक्ति ने कृष्ण मोहन यादव से कहा कि वह उसका पैसा लेकर जमा करा दें । इसी बीच बातचीत करते हुए उस अज्ञात व्यक्ति ने कृष्ण मोहन यादव को भरोसे में लेते हुए नोटो की गड्डियां बदल
दी और चकमा देकर वहां से फरार हो गया । जब कृष्ण मोहन ने उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मिले रूपयो को खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ ऊपर ही पांच सौ का नोट था बाकी में सफेद कागज की गड्डी थी। कृष्ण मोहन ने जब यह बात
प्रार्थी को बताया तो प्रार्थी ने इसकी सूचना लिखित रूप में बस्ती कोतवाली में जाकर शहर कोतवाल को दिया। इस सम्बन्ध में प्रार्थी विष्णु प्रताप सिंह ने छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार