बच्चों के अंकल बन गये सीओ सन्दीप वर्मा @ बाल दिवस 


                ( रीतेश श्रीवास्तव ) 
सन्तकबीर नगर  ( उ0प्र0 ) । आज बाल दिवस के अवसर पर जिले में हाल ही में स्थानान्तरित होकर आए युुवा पुलिस अधिकारी सन्दीप वर्मा ने बच्चों का और बच्चों ने सन्दीप वर्मा का दिल जीत लिया । मौका था बाल दिवस के अवसर पर श्री वैली इन्टरनेशनल प्री स्कूल का पुलिस लाईन के ग्राउंड में पिकनिक का ।


 प्रत्येक वर्ष की तरह श्री वैली इंटरनेशनल प्री स्कूल आज के दिन को खास बनाने के लिए अपने बच्चों को पिकनिक के लिए पुलिस लाइन के ग्राउंड में ले गया  । बड़ा सा ग्राउंड और अपनी पूरी दोस्तो की पलटन , और शिक्षकों का आज कोई दबाव नही ।



आप कल्पना नही कर सकते जो आनंद का क्षण यहां देखने को मिला । खूब मौज मस्ती हुई । ग्राउंड में बने पुलिस स्मारक पर फ़ोटो सेशन उसके बाद फुटबॉल और खूब दौड़ धूप । इसी बीच बच्चों की अठखेलियों को देखकर क्षेत्राधिकारी (डी एस पी ) धनघटा संदीप वर्मा आए , और उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी । बच्चों ने भी बधाई देते हुए खूब सेल्फी  और फ़ोटो खिंचवाई । डी एस पी सन्दीप वर्मा ने  भी बच्चों के बीच मे खूब आनंद लिया और दक्ष पाण्डेय नाम के बच्चे को गोद में लेकर खूब प्यार किया । उन्होंने अपने बचपन की याद को ताजा करते हुए विद्यालय परिवार को बहुत बधाई दिया और तुरंत ही बच्चों के लिए उपहार मंगवाकर बच्चों में वितरित किया और पुनः बच्चों से मिलने का वादा भी किया ।



भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय  पं जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस {Children's Day}  के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी को बच्चे बहुत प्रिय थे, इसीलिये बच्चे उन्हें प्यार से "चाचा नेहरू"  बुलाते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके पहले जन्मदिन को जब मनाने की अनुमति मांगी गई तब उन्होंने कहा की अगर मेरा जन्मदिन मनाना है तो उसे बाल दिवस के रूप में मनाय जाये । उसी दिन से चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार